बांग्लादेश ने पहले वनडे में भारत को एक विकेट से हराया, मैच में ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में रविवार को खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश ने भारतीय क्रिकेट टीम को एक विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने केएल राहुल (73) और रोहित शर्मा (27) की पारियों की मदद से 186 रन बनाए।
जवाब में बांग्लादेश ने लिटन दास (41) और मेहंदी हसन के नाबाद 38 रनों की बदौलत 46 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
सफलता
बांग्लादेश ने ऐसे हासिल की जीत
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम केएल राहुल (73), रोहित शर्मा (27) और वॉशिंगटन सुंदर (24) की पारियों की मदद से 41.2 ओवर में 186 रन बनाकर आउट हो गई।
जवाब में बांग्लादेश ने कप्तान लिटन दास (41), मेहंदी हसन (38*) और शाकिब (28) की मदद से 46 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने तीन, कुलदीप सेन और सुंदर ने दो-दो विकेट लिए।
मुकाबला
मेहंदी हसन और मुस्तफिजुर ने भारत से छीना मैच
बांग्लादेश की टीम एक समय 136 रन पर नौ विकेट गंवाकर हार के कगार पर खड़ी थी, लेकिन उसके बाद मेहंदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान (10*) ने भारतीय गेंदबाजों को काई मौका नहीं दिया। दोनों बल्लेबाजों ने 10वें विकेट के लिए 51 रनों की अटूट साझेदारी कर मैच को अपने पाले में मोड़ लिया।
वनडे इतिहास में ऐसा केवल चौथी बार हुआ जब 10वें विकेट के लिए 50 रन से अधिक की साझेदारी करते हुए जीत हासिल की गई है।
अर्धशतक
राहुल ने जड़ा करियर का 11वां अर्धशतक
92 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में फंसी भारतीय टीम के लिए राहुल ने संकटमोचन की भूमिका अदा की।
उन्होंने 70 गेंदों में 73 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम 186 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने 49 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
राहुल ने अपनी इस पारी में पांच बेहतरीन चौके और चार आसमानी छक्के भी जड़े। यह राहुल के वनडे करियर का 11वां अर्धशतक था।
उपलब्धि
रोहित ने अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा
कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी 27 रनों की पारी के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
पारी का तीसरा रन बनाते ही उन्होंने भारत की ओर से वनडे मैचों में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (9,378) को पीछे छोड़ दिया है।
रोहित के अब वनडे मैचों में 9,403 रन हो गए हैं और वह इस सूची में छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर (18,426) पहले पायदान पर काबिज हैं।
जानकारी
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और वनडे गंवाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने रोहित
इस हार के साथ रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और वनडे मैच हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्हें 2019 बांग्लादेश के खिलाफ में टी-20 में और अब वनडे में हार का सामना करना पड़ा है।
गेंदबाजी
शाकिब के नाम दर्ज हुई यह उपलब्धि
बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से ऑलराउंडर शाकिब ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर सबसे अधिक 5 विकेट हासिल किए।
इस तरह उनके 222 वनडे मैचों में कुल 290 विकेट हो गए हैं।
उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर (288) और पाकिस्तानी स्पिनर सकलैन मुस्ताक (288) को पीछे छोड़ दिया है।
इस मामले में श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (534) पहले पायदान पर हैं।
रिकॉर्ड
शाकिब ने अपने नाम किया यह रिकॉर्ड
शाकिब ने अपने वनडे करियर में चौथी बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। यह उनके करियर का दूसरा सर्वरेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण 29/5 विकेट था।
इसी तरह उन्होंने किसी मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस स्टेडियम पर उनके विकेटों की संख्या 125 हो गई है।
पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम के नाम था। शारजहां में उनके नाम 122 विकेट हैं।
जानकारी
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज बने शाकिब
इस मैच में लिए गए पांच विकेट की बदौलत शाकिब भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड उनके हमवतन गेंदबाज मशरफे मुर्तजा (23 विकेट) के नाम था।
अन्य
भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले स्पिनर बने शाकिब
इस मैच में शाकिब के नाम और बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। वह भारत के खिलाफ एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले स्पिनर बन गए हैं।
इसी तरह वैश्विक स्तर पर आठवें स्पिनर बने हैं। उनसे पहले पाकिस्तान के मुश्ताक अहमद, सकलैन मुश्ताक, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, इंग्लैंड के ऐश्ले जाइल्स, श्रीलंका के अंजता मेंडिस, पाकिस्तान के सईद अजमल और श्रीलंका के अकिला धनंजय भी भारत के खिलाफ यह कारनामा कर चुके हैं।