ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराकर बनाई 2-0 की बढ़त, ये बने रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 123 रन से हराते हुए 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई है। ब्लोमफोन्टेन में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन (124) और डेविड वार्नर (106) के शतकों की मदद से 392/8 का स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 269 रन ही बना सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की आसान जीत
टॉस हारकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया से ट्रेविस हेड (64) और वार्नर ने शतकीय साझेदारी की। उम्दा शुरुआत के बाद लाबुशेन ने भी शतक लगाया। मध्यक्रम में जोश इंग्लिस (50) ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में मेजबान टीम से क्विंटन डिकॉक (45) और तेम्बा बावुमा (46) ने 86 रन जोड़ते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद हेनरिक क्लासेन (49) और डेविड मिलर (49) ने कुछ संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ।
वार्नर ने लगाया 20वां शतक
वार्नर ने अपने वनडे करियर का 20वां शतक लगाया। उन्होंने 113.98 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों में 106 रन बनाए। पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के जमाए। वार्नर ने पहले विकेट के लिए ट्रेविस हेड (64) के साथ मिलकर 72 गेंदों में ही 109 रन की साझेदारी निभाई थी। इसके बाद उन्होंने तीसरे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी (151) भी निभाई।
वार्नर ने की शिखर धवन के रिकॉर्ड की बराबरी
वार्नर वनडे क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज संयुक्त रूप से चौथे सबसे कम पारियों में 6,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन की बराबरी हासिल की। दोनों ने ही 140-140 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (121) पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला (123) और तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (133) हैं।
तीसरे सबसे तेज 20 वनडे शतक जमाने वाले बल्लेबाज
बाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे तेज 20 शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 142वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। इस मामले में अमला (108) और भारत के विराट कोहली (133) दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा वार्नर (46) सक्रिय बल्लेबाजों में जो रूट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में कोहली (76) पहले नंबर पर काबिज है।
हेड ने लगाया 15वां अर्धशतक
हेड ने पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए कगिसो रबाडा के खिलाफ कुछ आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने उस ओवर में 3 चौके लगाकर अच्छी लय के संकेत दे दिए। उन्होंने अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा और महज 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे हेड 35 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
हेड ने 56 वनडे मैच में पूरे किए अपने 2,000 रन
हेड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 2016 में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 56 मैचों की 53 पारियों में 41.00 की औसत और 98.53 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,009 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 3 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। 50 ओवर प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 152 रन रहा है।
हेड-वार्नर की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बनाया ये रिकॉर्ड
हेड की ताबड़तोड़ पारी और वार्नर के अच्छे सहयोग की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 10 ओवर में ही 102 रन जोड़ दिए थे। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम बन गई, जिसने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर खेलते हुए किसी वनडे मैच के पॉवरप्ले में 100 से ज्यादा रन बनाए हैं। यह चौथा मौका है, जब कंगारू टीम ने पॉवरप्ले में 100 से ज्यादा रन बनाए हैं।
लाबुशेन ने लगाया अपना दूसरा शतक
जब ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया था, तब लाबुशेन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 54 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। इस बीच उन्होंने वार्नर (106) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे लाबुशेन ने 80 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 99 गेंदों में 124 रन बनाकर आउट हुए।
लाबुशेन ने पूरे किए अपने 1,000 रन
लाबुशेन ने अपने वनडे करियर में अब तक 32 मैचों की 30 पारियों में लगभग 35 की औसत के साथ 1,000 रन पूरे किए हैं। इस बीच वह 2 शतक के अलावा 7 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने सीरीज के पहले वनडे में नाबाद 80 रन बनाए थे। पिछले साल उन्होंने कुल 14 वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 25.46 की औसत और 76.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 331 रन बनाए थे।
डिकॉक ने पूरे किए 6,000 वनडे रन
जीत के लिए मिले 393 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की ओर से 23 रन बनाते ही डिकॉक के वनडे में 6,000 रन पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाले 7वें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। नाथन एलिस ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ते हुए आउट किया। उन्होंने 30 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए।
जैम्पा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर तेजी से रन बटोरने का दबाव था, जिसका फायदा एडम जैम्पा ने भरपूर उठाया। लेग ब्रेक गेंदबाज ने कप्तान तेम्बा बावुमा (46) को अपना पहला शिकार बनाया। अपने अगले ओवर में ही उन्होंने एडेन मार्करम (3) का विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट में धकेल दिया। इसके बाद जैम्पा ने हेनरिक क्लासेन (49) और मार्को येनसन (23) के विकेट लिए। उन्होंने अपने 9 ओवर में 48 रन देते हुए 4 कुल विकेट लिए।
शम्सी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
तबरेज शम्सी ने अर्धशतक लगा चुके हेड (64) के रूप में पहला विकेट लिया। यह ऑस्ट्रेलिया को लगने वाला पहला झटका था, जो 109 रन के स्कोर पर 12वें ओवर के दौरान लगा। हेड को आउट करने की अगली ही गेंद पर उन्होंने विपक्षी कप्तान मिचेल मार्श (0) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद चाइनामैन गेंदबाज ने मार्नस लाबुशेन (124) और एलेक्स कैरी (6) को अपने जाल में फंसाया। उन्होंने अपने 10 ओवर में 61 रन दिए।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 22वीं जीत दर्ज की है। इसके अलावा कंगारू टीम को प्रोटियाज टीम के खिलाफ उसके घर पर खेलते हुए 25 वनडे में हार का सामना करना पड़ा है।