
टी-20 क्रिकेट: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए शीर्ष-5 मुकाबलों पर एक नजर
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 30 अगस्त से 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है।
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप के कारण दोनों टीमों के कई प्रमुख खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है। मिचले मार्श ऑस्ट्रेलिया के और एडेन मार्करम दक्षिण अफ्रीका के कप्तान होंगे।
दोनों टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट के इतिहास में कई रोमांचक मुकाबले हुए हैं।
ऐसे ही शीर्ष 5 मुकाबलों पर आइए नजर डालते हैं।
#1
कैमरून व्हाइट ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई थी रोमांचक जीत
साल 2014 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। इस दौरान सिडनी में टी-20 मुकाबला खेला गया था।
146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट सिर्फ 62 रन पर गिर गए थे।
इसके बाद कैमरून व्हाइट ने 31 गेंदों पर 41* रन की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी।
मैच अंतिम गेंद तक गया था और ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से जीत मिली थी।
#2
जब ऐतिहासिक लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाया ऑस्ट्रेलिया
ग्रीम स्मिथ (89) और हर्शल गिब्स (56) ने साल 2006 के जोहान्सबर्ग टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को 201/4 का स्कोर बनाने में मदद की।
ऑस्ट्रेलिया के 100 रन के अंदर 5 गिर गए थे। हांलाकि, ब्रैड हॉग (25 गेंदों पर 41 रन) और ब्रेट ली (21 गेंदों पर 43*) ने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को फिर से जगा दिया।
यह मुकाबला काफी रोमांचक हुआ था और ऑस्ट्रेलिया 2 रनों से हार गया था। एंड्रयू हॉल ने 3 विकेट लिए थे।
#3
वार्नर और मैक्सवेल ने साल 2016 में दिलाई थी ऑस्ट्रेलिया को जीत
फाफ डु प्लेसिस (79) की शानदार पारी की मदद से साल 2016 में जोहान्सबर्ग में खेले गए टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 204/7 का स्कोर बनाया था।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट जल्दी गिर गए थे।
डेविड वार्नर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और ग्लेन मैक्सवेल के साथ अपनी टीम को मैच में वापस ले आए।
वार्नर और मैक्सवेल ने 77 और 75 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की थी।
#4
जब साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका को मिली शानदार जीत
जोहान्सबर्ग ने साल 2011 में एक और रोमांचक मैच की मेजबानी की थी। 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम के 7 विकेट सिर्फ 84 रन पर गिर गए थे।
इसके बाद नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए वेन पार्नेल (11 गेंदों पर 29*) और नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए रस्टी थेरॉन (16 गेंदों पर 31*) ने ऑस्ट्रेलिया को चौंका दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने 19.1 ओवर में 3 विकेट से जीत हासिल कर ली थी।
#5
2021 टी-20 विश्व कप में खेला गया था शानदार मैच
दुबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2021 के टी-20 विश्व कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 119 रनों का पीछा करने में काफी कठिनाई हुई थी।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने धीमी पिच का भरपूर फायदा उठाया और ऑस्ट्रेलिया के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
हालांकि, मार्कस स्टोइनिस (16 गेंदों पर 24*) और मैथ्यू वेड (10 गेंदों पर 15*) ने समय पर अच्छी पारियां खेलीं और ऑस्ट्रेलिया ने 2 गेंद शेष रहते हुए मैच जीत लिया।