
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: टी-20 में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत 30 अगस्त को होने वाले टी-20 मैच से हो जाएगी। 3 मैचों की टी-20 सीरीज डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेली जाएगी।
खेल के सबसे छोटे प्रारूप में प्रोटियाज टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन खराब रहा है। एडेन मार्करम की कप्तानी में मेजबान टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
टी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है।
अब तक दोनों टीमें कुल 22 टी-20 मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 14 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है और 8 मैच प्रोटियाज टीम ने जीते हैं। दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अब तक दोनों टीमें कुल 13 बार टी-20 में आमने-सामने हुई हैं।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने 7 और मेजबान टीम ने 6 मुकाबले जीते हैं।
सीरीज
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने जीती हैं 6 टी-20 सीरीज
अब तक दोनों टीमें कुल 10 टी-20 सीरीज में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 6 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम सिर्फ 3 सीरीज ही अपने नाम कर सकी है।
इनके अलावा दोनों टीमों के बीच 1 टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर (2011) समाप्त हुई थी।
आखिरी बार 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था, जिसमें उन्होंने 2-1 से टी-20 सीरीज जीती थी।
बल्लेबाज
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए टी-20 मैचों में सर्वाधिक रन डेविड वार्नर ने बनाए हैं। वार्नर ने 15 मैचों में 33.64 की औसत के साथ 471 रन बनाए हैं।
पूर्व खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 15 टी-20 मैचों में 3 अर्धशतकों की बदौलत 378 रन बनाए हैं।
डिकॉक ने 13 टी-20 में 29.83 की औसत के साथ 358 रन बनाए हैं।
दोनों देशों के बीच के टी-20 मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर हाशिम अमला (97) ने बनाया है।
गेंदबाजी
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
दोनों टीमों के बीच टी-20 मैचों में सर्वाधिक विकेट कमिंस ने लिए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6.14 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए हैं।
जेम्स फॉकनर और रोबिन पीटरसन ने दोनों देशों के बीच हुए टी-20 मैचों में 10-10 विकेट लिए हैं।
एस्टन एगर ने 10 मैचों में 10.33 की औसत से 9 विकेट लिए हैं।
मौजूदा टीम से कगिसो रबाडा ने 8.69 की इकॉनमी रेट के साथ 9 विकेट लिए हैं।