ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 डेब्यू करेंगे स्पेंसर जॉनसन, आरोन हार्डी और मैथ्यू शॉर्ट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू करने वाले 3 खिलाड़ियों के नाम घोषित किए हैं। इन युवा खिलाड़ियों में स्पेंसर जॉनसन, आरोन हार्डी और मैथ्यू शॉर्ट शामिल हैं। ये सभी नए कप्तान मिचेल मार्श के नेतृत्व में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भविष्य के योजना के मुताबिक खिलाड़ियों का चयन किया है। आइए इस बारे में अधिक जानते हैं।
हेड के साथ पारी की शुरुआत करेंगे शॉर्ट
शॉर्ट की भूमिका कंगारू टीम में काफी अहम होगी। वह ट्रेविस हेड के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने बिग बैश लीग (BBL) के पिछले सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। वह टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे। कलाई के चोट के चलते वह पिछली एशेज सीरीज में टेस्ट डेब्यू करने से चूक गए थे। उन्होंने 81 टी-20 मैचों में 1,676 रन बनाए हैं और 24 विकेट भी लिए हैं।
जॉनसन की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं कप्तान
जॉनसन नई गेंद के साथ अहम जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। वह अपनी सटीक लाइन लैंग्थ के लिए जाने जाते हैं। कप्तान मार्श ने इस गेंदबाज को लेकर कहा कि उन्होंने जॉनसन को गेंदबाजी करते हुए देखा था तब वह उनकी क्षमता से आश्चर्यचकित रह गए थे। जॉनसन ने 16 टी-20 मैचों में 29.35 की औसत और 7.61 की इकॉमी रेट से 14 विकेट लिए हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 20 और लिस्ट-A मैचों में 6 विकेट लिए।
पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करने में सक्षम हैं हार्डी
कंगारू दल में हार्डी को 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए चुना गया है। हालांकि, पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए उनकी हालिया सफलता नंबर-3 पर आई है। उन्हें सीरीज के आगामी मैचों में नंबर-3 पर भी मौका मिल सकता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया प्रयोग करना चाहता है। हार्डी पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। 46 टी-20 क्रिकेट मैचों में उन्होंने 26.25 की औसत से 735 रन बनाए हैं और 8.89 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इनमें से 14 मैच जीते हैं, जबकि प्रोटियाज 8 मैच जीतने में कामयाब रहे।
बदलाव के दौर से गुजर रही है ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम
अनुभवी डेविड वार्नर, कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और वनडे दोनों सीरीज से आराम दिया गया है। स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल सभी घायल हैं। इन सभी के भारत के खिलाफ सीरीज तक वापसी की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवर क्रिकेट की टीमें इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही हैं। चयनकर्ता अब युवा खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा जता रहे हैं।
मुख्य चयनकर्ता ने क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स ने कहा, "मुझे लगता है कि इस समय हम चोट संबंधी मामले से निपट नहीं पाए हैं। आप स्पष्ट रूप से कभी नहीं जानते कि खिलाड़ी चोट से कब उबरेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "सकारात्मक उम्मीद यही है कि यह सभी भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 की टीम में होंगे। अगर चोट की कोई पुनरावृत्ति होती है तो यह हमारी सोच और रणनीति को थोड़ा बदल सकता है।"
पहले टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
ऑस्ट्रेलिया टीम: मैट शॉर्ट, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन।