दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: क्विंटन डिकॉक के वनडे में 6,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने खास रिकॉर्ड बनाया। 393 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की ओर से 23 रन बनाते ही डिकॉक के वनडे में 6,000 रन पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाले 7वें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। नाथन एलिस ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड आउट किया। उन्होंने 30 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए।
कैलिस ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
दक्षिण अफ्रीका की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर जैक कैलिस हैं। कैलिस ने 323 वनडे में 11,550 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स (223 मैच- 9,427 रन), तीसरे पर हाशिम अमला (181 मैच- 8,113 रन), चौथे पर हर्शल गिब्स (248 मैच- 8,094 रन), 5वें पर ग्रीम स्मिथ (196 मैच- 6,989 रन), छठे पर गैरी कर्स्टन (185 मैच- 6,798 रन) और 7वें पर डिकॉक (142 मैच- 6,022 रन) हैं।
डिकॉक का वनडे में प्रदर्शन
19 जनवरी, 2013 को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले डिकॉक ने अपने करियर में 142 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 44.61 की औसत और 96.04 की स्ट्राइक रेट से 6,022 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 29 अर्धशतक और 17 शतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 178 रन है। इसके अलावा उन्होंने 54 टेस्ट की 91 पारियों में 3,300 और 80 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 79 पारियों में 2,277 रन बनाए हैं।
वनडे में सबसे तेज 6,000 रन
वनडे में सबसे तेज 6,000 रन बनाने का रिकॉर्ड अमला (123 मैच) के नाम है। सूची में दूसरे पर विराट कोहली (136) फिर केन विलियमसन और डेविड वार्नर (139), शिखर धवन (140), विव रिचर्ड्स और जो रूट (141) और डिकॉक (142) हैं।