दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। वनडे विश्व कप को देखते हुए दोनों टीमों के अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। युवा खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में आइए पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम मिचेल मार्श के रूप में नए कप्तान के साथ टूर्नामेंट का शुरुआत करेगी। डेविड वार्नर टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में ट्रैविड हेड सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ सकते हैं। गेंदबाजी की कमान एडम जैम्पा के हाथों में होगी। संभावित एकादश: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन और एडम जैम्पा।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है दक्षिण अफ्रिका
दक्षिण अफ्रीका की टीम को घरेलू सरजमीं पर खेलने का थोड़ा फायदा होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिली हार को भूलाकर कप्तान एडेन मार्करम नए सिरे से टीम की संरचना करना चाहेंगे। डेवाल्ड ब्रेविस पहले मुकाबले में अपना डेब्यू कर सकते हैं। संभावित एकादश: टेम्बा बावुमा, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 क्रिकेट में 22 बार आमना-सामना हुआ है। 8 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है और 14 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला साल 2021 के टी-20 विश्व कप में हुआ था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से जीत मिली थी। घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 6 मैच जीते हैं और 7 में उन्हें हार मिली है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मार्करम का टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में औसत और स्ट्राइक रेट क्रमशः 40.25 और 150.23 का है। ब्रेविस के नाम दक्षिण अफ्रीका में सर्वोच्च व्यक्तिगत टी-20 स्कोर 162 रन है। डेविड ने इस साल 16 से 20 ओवरों में 189.17 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 437 टी-20 रन बनाए हैं। इस महीने की शुरुआत में जॉनसन ने द हंड्रेड मुकाबले में 20 गेंदों में केवल 1 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोश इंग्लिस। बल्लेबाज: एडेन मार्करम (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, डेवाल्ड ब्रेविस और मैथ्यू शॉर्ट। ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श (उपकप्तान)। गेंदबाज: मार्को जेनसन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी और जेसन बेहरेनडॉर्फ। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 30 अगस्त (बुधवार) को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।