Page Loader
विश्व कप टीम में जगह नहीं मिलने के बाद युजवेंद्र चहल काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे
युजवेंद्र चहल काउंटी क्रिकेट में केंट के लिए खेलेंगे (तस्वीर: X/@ICC)

विश्व कप टीम में जगह नहीं मिलने के बाद युजवेंद्र चहल काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे

Sep 06, 2023
09:22 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया। इस टीम में एक भी दाहिने हाथ के स्पिनर को जगह नहीं मिली। टीम में विशेषज्ञ और कलाई के एक मात्र स्पिनर कुलदीप यादव को जगह दी गई। विश्व कप के लिए भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल की अनदेखी की गई। ऐसे में चहल ने अब काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। चहल काउंटी टीम केंट के लिए खेल सकते हैं।

रिपोर्ट

तीन चार दिवसीय मैच खेलेंगे चहल

TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंट काउंटी क्रिकेट क्लब जल्द ही युजवेंद्र चहल के बारे में एक आधिकारिक घोषणा करेगा। चहल क्लब के लिए तीन चार दिवसीय मैच खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चहल को काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दे दी है। हालांकि, जब भी भारतीय क्रिकेट टीम को स्पिनर चहल की जरूरत होगी, वह तुरंत भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चहल का प्रदर्शन

11 जून, 2016 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले चहल ने अपने करियर में 72 वनडे खेले हैं। इस दौरान 69 पारियों में उन्होंने 27.13 की औसत 5.26 की इकॉनमी से 121 विकेट चटकाए हैं। 6/42 वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 80 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 79 पारियों में उन्होंने 96 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 25.09 की और इकॉनमी 8.19 की रही है। 6/25 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।