इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप से पहले 4 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज का आगाज 8 सितंबर से होने जा रहा है। दोनों टीमों के पास इस सीरीज में अपने खिलाड़ियों को परखने का मौका होगा। इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट वापसी कर रहे हैं। ऐसे में आइए दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर पर नजर डालते हैं।
ट्रेंट बोल्ट बनाम जेसन रॉय
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बोल्ट लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। यह खिलाड़ी पॉवरप्ले के दौरान विकेट लेने में माहिर है। उनकी अंदर आती हुई गेंद से कई दिग्गज बल्लेबाज परेशान होते हैं। ऐसे में जेसन रॉय को संभल कर खेलना होगा। दोनों के बीच 11 पारियों में आमना-सामना हुआ है और बोल्ट ने रॉय को 4 बार आउट किया है। रॉय सिर्फ 19.75 की औसत से बोल्ट के खिलाफ 79 रन बना पाए हैं।
मार्क वुड बनाम फिन एलन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड से न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन को बचकर रहना होगा। एलन तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वुड के सामने उन्हें मुश्किल हो सकती है। वुड का दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड कमाल का है। उन्होंने 138 पारियों में 146 बार दाएं हाथ के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। वुड के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाजों ने 27.13 की औसत से 3,961 रन बनाए हैं।
जो रूट बनाम टिम साउथी
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के 2 अनुभवी खिलाड़ी जो रूट और टिम साउथी के बीच मुकाबले में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों के बीच अब तक 40 पारियों में आमना-सामना हुआ है। रूट ने इस दौरान 73.42 की उम्दा औसत के साथ 514 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। साउथी ने रूट को 7 बार आउट किया है। रूट ने साउथी के खिलाफ 55 चौके और 6 छक्के भी लगाए हैं।
आदिल राशिद बनाम टॉम लैथम
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम बीच के ओवरों में न्यूजीलैंड की पारी को संभालते हुए बड़े स्कोर की तरफ ले जाने की कोशिश करते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ ये इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि लेग स्पिनर आदिल राशिद बीच के ओवरों में विकेट लेने में माहिर हैं। हालांकि, अब तक लैथम को राशिद से कोई परेशानी नहीं हुई है। दोनों के बीच 6 पारियों में आमना-सामना हुआ है और राशिद उन्हें सिर्फ 1 बार आउट कर पाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच 91 बार आमना-सामना हुआ है। 41 मैच इंग्लैड ने जीते हैं और 43 मैच में उन्हें हार मिली है। 3 मैच टाई रहे हैं और 4 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।