टी-20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर एडेन मार्करम के आंकड़ों पर एक नजर
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अगस्त से 3 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो रही है। सभी की निगाहें एडेन मार्करम पर होंगी, जिन्हें इस साल की शुरुआत में टी-20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने तेम्बा बावुमा की जगह ली थी। दक्षिण अफ्रीका के कई स्टार खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में आइए टी-20 में कप्तान के तौर पर मार्करम के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
मार्करम की शुरुआत रही खराब
इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू सीरीज में मार्करम ने अपने कप्तानी के कार्यकाल की शुरुआत की थी। दक्षिण अफ्रीका को अपने घरेलू दर्शकों के सामने हार का सामना करना पड़ा था। वह भी उस टीम के खिलाफ जो 2022 टी-20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज तक भी नहीं पहुंच पाई थी। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम को 2-1 से हार मिली। मार्कराम ने 3 मैचों में 181.25 की स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए थे।
टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान मार्करम के आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका को 2014 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले मार्करम के पास टी-20 क्रिकेट में कप्तानी का अच्छा अनुभव है। उन्होंने कप्तान के रूप में 31 मैचों में 29.61 की औसत और 127.27 की स्ट्राइक रेट से 770 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्द्धशतक और 1 शतक लगाए हैं और 13 विकेट भी झटके हैं। 31 मैच में उन्हें 13 मुकाबलों में जीत और 17 में हार मिली है। 1 मैच बेनतीजा रहा है।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दिलाया खिताब
इस साल की शुरुआत में मार्कराम ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग SA20 में खिताब दिलाया था। 12 मैचों में उन्होंने 33.27 की औसत से 366 रन बनाए थे। मार्करम टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और उनकी स्ट्राइक रेट 127.97 की थी। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में 58 गेंद में 100 रन की पारी खेली थी। लीग के पहले संस्करण में 3 शतक लगे थे।
IPL में खराब शुरुआत
ईस्टर्न केप की सहयोगी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए मार्करम को अपना कप्तान नियुक्त किया था। हालांकि, उनका प्रदर्शन कप्तान के रूप में बेहद खराब रहा। 13 मैचों में 28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 22.54 की औसत और 125.88 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 248 रन बनाने में सफल रहे। SRH को 14 मैचों में सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत मिली थी और वह अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही थी।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मार्करम का कैसा रहा प्रदर्शन?
मार्करम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34 मैच खेले हैं और इसकी 30 पारियों में 40.25 की औसत से 966 रन बनाए हैं। इस दौरान इस खिलाड़ी ने 150.23 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रन रहा है और उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 क्रिकेट में मार्करम ने 123 मैचों की 113 पारियों में 33.38 की औसत से 3,105 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं।