पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: इमाम उल हक ने लगाया 19वां अर्धशतक, एशिया में पूरे किए 1,500 रन
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण के पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए 78 रन की पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने एशिया में खेलते हुए अपने 1,500 रन भी पूरे किए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान 15 रन बनाते ही ये आंकड़ा छूआ था।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
इमाम ने लगाया अपना 19वां अर्धशतक
जीत के लिए मिले 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इमाम ने संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान के साथ 85 रन की साझेदारी की।
उन्होंने टिककर बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे इमाम 84 गेंदों में 78 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए। यह उनके वनडे करियर का 19वां अर्धशतक रहा।
आंकड़े
एशिया में अच्छे रहे हैं इमाम के आंकड़े
इमाम को एशिया में बल्लेबाजी करना बेहद पसंद है। उन्होंने अब तक एशियाई सरजमीं पर 34 वनडे में लगभग 54 की औसत के साथ 1,500 से अधिक रन बना लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।
पाकिस्तान की धरती पर खेलते हुए उन्होंने 57.06 की औसत के साथ 913 रन बनाए हैं। इस बीच वह 2 शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं।
वनडे करियर
अच्छा चल रहा है इमाम का वनडे करियर
इमाम ने 2017 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक 65 मैचों में लगभग 51 की औसत के साथ 2,967 रन बना लिए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 151 रन रहा है। अपने वनडे करियर में वह 9 शतक भी लगा चुके हैं।
इस समय वह वनडे प्रारूप में पाकिस्तान की ओर से 22वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इमाम ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे खेले हैं और तीनों में 50 से अधिक रन के स्कोर बनाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध 87.00 की औसत से 261 रन बनाए हैं। उनके इस टीम के खिलाफ स्कोर 83, 100 और 78 रन रहे हैं।
लेखा-जोखा
पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीता मैच
सुपर-4 चरण के पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहले खेलते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम महज 38.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। बांग्लादेश से मुशफीकुर रहीम (64) और शाकिब अल हसन (53) ने अर्धशतक लगाए।
जवाब में पाकिस्तान से इमाम के अलावा रिजवान ने अर्धशतक (63*) लगाते हुए जीत दिलाई।