Page Loader
INDIA गठबंधन में शामिल पार्टियों ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, विशेष सत्र की मांग की
INDIA गठबंधन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष सत्र बुलाने की मांग की

INDIA गठबंधन में शामिल पार्टियों ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, विशेष सत्र की मांग की

लेखन गजेंद्र
Jun 03, 2025
03:36 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपील की है, ताकि सेनाओं को धन्यवाद दिया जा सके। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में एक बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि उनके सभी 16 राजनीतिक दलों ने अपने-अपने नेताओं के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम चिट्ठी लिखी है और संयुक्त रूप से संसद सत्र बुलाने की मांग उठाई है।

मांग

सेना को धन्यवाद देने के लिए बुलाना चाहिए सत्र- हुड्डा

हुड्डा ने कहा, "जब पहलगाम में हमला हुआ तो कांग्रेस और तमाम विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को जवाबी कार्रवाई के लिए अपना पूर्ण समर्थन दिया। उसके बाद अमेरिका द्वारा युद्धविराम की घोषणा की गई और उसके बाद के घटनाक्रम को देखते हुए हमने विशेष सत्र की मांग उठाई। महत्वपूर्ण है कि एक ओर सभी सांसद और सभी दल विशेष सत्र के जरिए अपनी सेना का धन्यवाद कर सकें और दूसरी ओर पूरी घटना पर सरकार बिंदुवार अपनी बात रखे।"

चर्चा

जब विदेशों में अपनी बात रख रही है तो देश के सामने भी रखे

हुड्डा ने आगे कहा, "अब जब सरकार दुनिया के अलग-अलग देशों की राजधानियों में अपनी बात रख रही है तो देश की संसद के सामने भी अपनी बात रखना जरूरी है। इस भावना के साथ चिट्ठी के माध्यम से आज हमारे दलों के नेताओं ने इस मांग को दोहराया है।" बता दें कि इससे पहले लोकसभा के 200 के अधिक सांसद प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर विशेष सत्र बुलाने की मांग कर चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

हुड्डा का बयान