ग्लेन मैक्सवेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर, मैथ्यू वेड को मिली जगह
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज 30 अगस्त से होगा। सीरीज की शुरुआत से पहले कंगारू टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। टखने में चोट के चलते ग्लेन मैक्सवेल टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मैथ्यू वेड को टीम में शामिल किया गया है। डरबन में टीम के पहले प्रशिक्षण सत्र के दौरान मैक्सवेल के टखने में चोट लग गई थी।
वेड का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता टोनी डोडेमाडे ने कहा, "हम एहतियाती रुख अपना रहे हैं। हम ग्लेन की रिकवरी पर नजर रखेंगे ताकि वह विश्व कप से पहले भारत में 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहें।" वेड हाल ही में द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के लिए खेलने के बाद दौरे में शामिल होंगे। उन्होंने 75 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 24.82 की औसत और 132.03 की स्ट्राइक रेट से 1,018 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं।
मैक्सवेल का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन
मैक्सवेल ने 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 90 पारियों में 10 अर्धशतक और 3 शतक की बदौलत 2,159 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 28.40 की और स्ट्राइक रेट 150.97 की रही। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 145 रन है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 30 अगस्त को, दूसरा 1 सितंबर को और तीसरा 3 सितंबर को खेला जाएगा। सीरीज के सभी मुकाबले डरबन में खेले जाएंगे।
टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू वेड, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जैम्पा।