दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: तेम्बा बावुमा का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में निराशाजनक रहा है प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम 30 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।
भारत में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के चलते दोनों टीमों ने अपने-अपने प्रमुख खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया है।
दक्षिण अफ्रीका के टी-20 कप्तानी पद से हटाए जाने के बाद तेम्बा बावुमा इस प्रारूप में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं।
आइए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
बावुमा को खराब प्रदर्शन के बाद गंवानी पड़ी थी कप्तानी
बावुमा को साल 2021 में क्विंटन डिकॉक की जगह दक्षिण अफ्रीका की वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान बनाया गया था।
हालांकि, बावुमा बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दे सके जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा। इस साल की शुरुआत में उनकी जगह एडेन मार्करम को टी-20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान बनाया गया।
अब बावुमा को अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों को सुधारने का मौका दिया गया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने बावुमा को खेलने में परेशानी हो सकती है।
रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरा सबसे कम औसत बावुमा का
बावुमा ने सितंबर, 2019 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से 32 पारियों में 22.67 की मामूली औसत से सिर्फ 635 रन बनाए हैं।
कम से कम 30 टी-20 पारियों में बल्लेबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों में केवल पूर्व ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल (21.18) का औसत ही उनसे कम है।
बावुमा स्ट्राइक रेट (116.08) के मामले में भी काफी पीछे हैं। इस प्रारूप में उनके नाम केवल एक अर्धशतक दर्ज है।
रिपोर्ट
टी-20 विश्व कप में बावुमा का प्रदर्शन
बावुमा ने ICC टी-20 विश्व कप के दो संस्करणों (2021 और 2022) में दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व किया था।
उनकी कप्तानी में प्रोटियाज टीम दोनों संस्करणों में नॉक-आउट में भी जगह नहीं बना पाई थी।
2021 संस्करण में वह 5 मैचों में 108.33 की मामूली स्ट्राइक रेट से केवल 91 रन ही बना पाए थे।
2022 संस्करण में तो उनकी फॉर्म और भी खराब थी। वह 5 मैचों में 12.90 की स्ट्राइक रेट से 70 रन ही बनाए थे।
रिपोर्ट
टीम का नेतृत्व करते हुए बावुमा के आंकड़े
बावुमा ने 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करते हुए 15 मैच जीते थे। बतौर कप्तान भी बावुमा का बल्ले से प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा।
बावुमा ने इन मैचों में 18.38 की बेहद साधारण औसत और 107.22 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 386 रन बनाए थे। वह 4 बार शून्य पर आउट हुए थे।
ओवरऑल अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में बावुमा के नाम 28.06 की औसत और 123.47 की स्ट्राइक रेट से 2,414 रन बनाए हैं।