एशिया कप 2023: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के दूसरे मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए सुपर-4 में जगह बनाई है। दूसरी ओर, बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में 3 में से 2 मैच हारे हैं ऐसे में उसका आगे बढ़ पाना मुश्किल है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
शानदार लय में है श्रीलंका
श्रीलंका ने निश्चित रूप से वनडे विश्व कप 2023 से पहले शानदार लय हासिल कर ली है। उसने अपने पिछले 12 वनडे मैचों में से प्रत्येक में जीत हासिल की है। दुष्मंथा चमीरा, वनिंदु हसरंगा और लाहिरू कुमारा जैसे घायल सितारों की अनुपस्थिति से उन्हें एशिया कप में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। संभावित एकादश: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समाराविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना।
बांग्लादेश को खेल में सुधार करने की जरूरत
बांग्लादेश के लिए कुछ भी सही नहीं जा रहा है। टीम को सभी विभागों में सुधार करने की जरूरत है। पिछले कुछ समय से वनडे में टीम की गेंदबाजी उनका कमजोर पक्ष रही है। बल्लेबाजी में नजमुल हुसैन शांतो के बाहर होने से टीम को नुकसान होगा। संभावित एकादश: मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
हेड-टू-हेड
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 52 मैच खेले जा चुके हैं। श्रीलंका ने इनमें से 41 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश केवल 9 मैच ही जीत पाया है। इस बीच 2 मैच बेनतीजा भी रहे हैं। एशिया कप के वनडे प्रारूप में दोनों के बीच 14 मैच खेले गए हैं इनमें से श्रीलंका ने 12 और बांग्लादेश ने 2 मैच जीते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
श्रीलंका की धरती पर दोनों टीमों के बीच 23 वनडे मैच खेले गए हैं। मेजबान टीम ने इनमें से 19 मैच जीते हैं। दूसरी ओर, बांग्लादेश केवल 2 मैच ही जीत पाया है। इस बीच, 2 मैच बेनतीजा भी रहे।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
पथुम निसांका ने इस साल वनडे क्रिकेट में 53 की शानदार औसत से 742 रन बनाए हैं। दिमुथ करुणारत्ने ने इस साल 51.4 की औसत से 514 रन बनाए हैं। महेश तीक्षाना ने 2023 में 12 वनडे मैचों में 4.18 की इकॉनमी रेट से 26 विकेट लिए हैं। तस्कीन अहमद ने इस साल सिर्फ 10 वनडे मैचों में 4.02 की इकॉनमी से 18 विकेट झटके हैं। मुश्फिकुर रहीम ने 2023 में 49.81 की औसत से 548 वनडे रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: मुशफिकुर रहीम और कुसल मेंडिस। बल्लेबाज: दिमुथ करुणारत्ने, अफीफ हुसैन, पथुम निसांका (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज। गेंदबाज: तस्कीन अहमद (उपकप्तान), मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथीराना और महीश थीक्षाना। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 9 सितंबर (शनिवार) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।