दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: तेम्बा बावुमा ने जमाया वनडे करियर का 5वां शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा (114*) ने मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया।
बावुमा के वनडे क्रिकेट करियर का यह 5वां शतक है और यहां इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 136 गेंदों का सामना किया।
आइए बावुमा की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही बावुमा की पारी और साझेदारी
बावुमा ने लगातार विकेट पतन के बीच धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए काफी देर तक एक छोर को संभाले रखा।
उन्होंने पारी में 80.28 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 142 गेंदों में नाबाद 114 रन बनाए। इस पारी में उन्होंंने 14 चौके और 1 छक्का जमाया।
बावुमा ने छठे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी मार्को येन्सन के साथ मिलकर 68 गेंदों में 57 रन की साझेदारी निभाकर टीम को सहारा दिया और सम्मानजनक स्कोर तक ले गए।
रिपोर्ट
बावुमा के वनडे करियर पर एक नजर
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने अब तक 27 वनडे मैचों में 57.45 की औसत और 90.47 की स्ट्राइक रेट से 1,264 रन बना चुके हैं।
वह 5 शतकों के अलावा अब तक 3 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 144 रन का रहा है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज बावुमा ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज साल 2016 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
रिपोर्ट
इस साल शानदार लय में हैं बावुमा
33 साल के बावुमा इस साल वनडे क्रिकेट में गजब की निरंतरता के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इस साल अब तक खेले गए 7 मैचों में उन्होंने 106.80 की प्रभावशाली औसत और 105.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 534 रन बनाए हैं।
इस दौरान 144 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 3 शतक और 1 अर्धशतक जमाया है। कुल 7 पारियों में से वह 2 बार नाबाद भी रहे हैं।
रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 223 रन का लक्ष्य
दक्षिण अफ्रीका टीम ने इस मुकाबले में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 223 रन का लक्ष्य दिया है।
प्रोटियाज टीम ने निर्धारित 49 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 222 रन ही बनाए।
बावुमा के अलावा कोई भी बल्लेबाज असर नहीं छोड़ पाया। केवल येन्सन ने 40 गेंदों में 32 रन बनाकर कुछ संघर्ष किया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।