श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: महेश तीक्षाना और मथीशा पथिराना ने झटके 3-3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
एशिया कप 2023 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 21 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 257 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश टीम 236 रन पर सिमट गई। श्रीलंक की ओर से महेश तीक्षाना ने 09 ओवर में 69 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने 7.70 की इकॉनमी से रन दिए। उनके अलावा मथीशा पथिराना ने 9.1 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट लिए।
टूर्नामेंट में तीक्षाना का प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ ही एशिया कप के दूसरे मैच में तीक्षाना ने 8 ओवर में मात्र 2.40 की इकॉनमी से 19 रन देकर 2 विकेट झटके थे। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में उन्होंने 10 ओवर में 62 रन खर्च किए थे। इस दौरान उन्हें एक सफलता मिली थी। उन्होंने 24 वनडे में 22.54 की औसत और 4.35 की इकॉनमी से 39 विकेट हासिल किए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/25 विकेट का है।
टूर्नामेंट में पथिराना का प्रदर्शन
पथिराना ने बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने 7.4 ओवर में 4.20 की इकॉनमी से 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ छठे मैच में पथिराना ने 10 ओवर में 63 रन खर्च कर 1 सफलता प्राप्त की थी। 2 जून, 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले पथिराना ने 7 वनडे में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। 4/32 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।