LOADING...
महिला विश्व कप: फाइनल में इंग्लैंड को हराते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सातवीं बार जीता खिताब
तस्वीर- ICC

महिला विश्व कप: फाइनल में इंग्लैंड को हराते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सातवीं बार जीता खिताब

लेखन Neeraj Pandey
Apr 03, 2022
01:26 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने महिला विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को 71 रनों से हरा दिया है और रिकॉर्ड सातवीं बार चैंपियन बने हैं। फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली (170) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 356/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में नैटेली सिवर (148*) की शानदार पारी के बावजूद इंग्लैंड को हार झेलनी पड़ी।

लेखा-जोखा

इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार शुरुआत की और 160 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। रचेल हेनेस (68) ने हीली के साथ अच्छी बल्लेबाजी की। बेथ मूनी (62) ने ऑस्ट्रेलिया को 350 के पार पहुंचाया। स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 38 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। सिवर (148*) एक छोर संभालकर खेलती रहीं, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गंवाने के कारण इंग्लैंड को हार झेलनी पड़ी।

एलिसा हीली

क्रिकेट इतिहास में विश्व कप फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाली बल्लेबाज बनीं हीली

हीली ने 138 गेंदों में 170 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 26 चौके शामिल थे। वह विश्व कप फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाली क्रिकेटर बनी हैं। पुरुष या महिला किसी बल्लेबाज ने अब तक विश्व कप फाइनल में 150 से या उससे अधिक की पारी नहीं खेली है। इससे पहले विश्व कप फाइनल में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम था जिन्होंने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ 149 रनों की पारी खेली थी।

अन्य रिकॉर्ड्स

विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में शतक लगाने वाली पहली क्रिकेटर बनीं हीली

हीली ने अपनी शानदार पारी में और भी ढेर सारे रिकॉर्ड बनाए जिसमें महिला विश्व कप मुकाबले में एक पारी में सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड भी है। वह विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में शतक लगाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनी हैं। वनडे मुकाबले में यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी भी हो गई है। हीली एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज भी बनी हैं।

फाइनल

इंग्लैंड ने गंवाया चौथा विश्व कप फाइनल

12वां विश्व कप खेल रही ऑस्ट्रेलिया ने नौवीं बार फाइनल में जगह बनाई थी और अब सातवीं बार वे चैंपियन बने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 1978, 1982, 1988, 1997, 2005 और 2013 में भी खिताब जीते हैं। दो बार वे उपविजेता भी रह चुकी हैं। इंग्लैंड की टीम चौथी बार विश्व कप का फाइनल हारी है। इंग्लैंड ने 1973, 1993, 2009 और 2017 में विश्व कप का खिताब जीता था।

ट्विटर पोस्ट

महिला विश्व कप जीतने वाली टीमें