भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, महिला क्रिकेट: ली के शतक से दक्षिण अफ्रीका ने जीता तीसरा वनडे

लखनऊ में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को छह रनों (डकवर्थ लुईस) से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पूनम राउत (77) की बदौलत 248/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने लिजेल ली (132*) की बदौलत मैच जीत लिया।
भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। पारी के 28वें ओवर में मिलाती ने चौका लगाकर यर रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, अगली ही गेंद पर वह आउट भी हो गईं। मिताली ने मैच में 50 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल रहे।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पारी की दूसरी गेंद पर ही पहली विकेट गंवा दी थी। इसके बाद स्मृति मंधाना (25) और पूनम राउत ने दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। राउत (77) ने मिताली (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन भी जोड़े। 45वें ओवर तक 221 रन बना चुकी भारत अंतिम पांच ओवर्स में अधिक रन नहीं बना पाई और टीम 248 के स्कोर तक ही पहुंच सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शानदार खेल दिखाया। ओपनर लिजेल ली और डू प्रीज (37) के बीच तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की बेहद अहम साझेदारी हुई और ली ने अपना तीसरा वनडे शतक लगाया। अफ्रीका ने 46.3 ओवर में 223/4 का स्कोर बना लिया था, लेकिन मैच बारिश की वजह से आगे नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस के अनुसार अफ्रीका को छह रन से जीत मिल गई।
ली ने 131 गेंदों में 132 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम पर दबाव नहीं बनने दिया। उनकी पारी में 16 चौके और दो छक्के शामिल रहे। वनडे क्रिकेट में यह उनका सर्वोच्च स्कोर हो गया है।