LOADING...
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन का बड़ा बयान, कहा- क्रिकेट खेल सकेंगी महिलाएं
क्रिकेट खेल सकेंगी अफगानिस्तान की महिलाएं

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन का बड़ा बयान, कहा- क्रिकेट खेल सकेंगी महिलाएं

लेखन Neeraj Pandey
Sep 11, 2021
03:55 pm

क्या है खबर?

तालिबान का कब्जा होने के बाद से अफगानिस्तान क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है। तालिबान ने आते ही महिला खेलों पर पाबंदी लगाने की बात कहनी शुरु कर दी थी और इसके बाद अफगानिस्तान महिला क्रिकेट का अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा था। हालांकि, अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के चेयरमैन अजीजुल्लाह फजली ने भरोसा दिलाया है कि अफगानिस्तान में महिला टीम को क्रिकेट खेलने की आजादी मिलेगी।

बयान

जल्द साफ होगा कि कैसे आगे खेल सकेंगी महिला क्रिकेटर्स- फजली

न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक फजली ने कहा कि सभी 25 महिला क्रिकेटर्स ने देश में ही रुकने का फैसला लिया था और वे देश में ही हैं। उन्होंने आगे कहा, "हम जल्द ही आपको इस बारे में साफ जानकारी देंगे कि हम किस प्रकार महिलाओं को क्रिकेट खेलने की आजादी देंगे। जल्द ही हम आपको खुशखबरी देंगे कि हम किस तरह आगे बढ़ने वाले हैं।" फिलहाल इसे केवल आशावादी बयान के रूप में देखा जा सकता है।

तालिबान

तालिबान ने दिया था महिलाओं पर रोक लगाने का बयान

Sportstar के मुताबिक तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा था कि महिला खेलों और खास तौर से महिला क्रिकेट पर पाबंदी लगायी जाएगी। प्रवक्ता ने कहा था, "क्रिकेट में ऐसी स्थिति आएगी जब उनका शरीर और चेहरा ढका हुआ नहीं होगा। इस्लाम महिलाओं को इस तरह दिखने की आजादी नहीं देता है। मीडिया के जमाने में उनकी फोटो और वीडियो भी सारे लोग देखेंगे जिसकी इजाजत भी इस्लाम महिलाओं को नहीं देता है।"

Advertisement

धमकी

ऑस्ट्रेलिया ने दी है टेस्ट रद्द करने की धमकी

तालिबान द्वारा दिए गए बयान के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बयान जारी किया था कि यदि महिला क्रिकेट पर पाबंदी लगती है तो वे अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट को रद्द कर देंगे। CA इस मामले में किसी भी तरह का समझौता करने के लिए तैयार नहीं है और अब उनके दबाव में आकर ACB कोशिश कर रही है कि किसी तरह महिलाओं की क्रिकेट पर रोक लगने से बचा जा सके।

Advertisement

ICC

इस मामले में क्या कदम उठाएगी ICC?

ICC के पूर्ण सदस्य का दर्जा पाने वाले हर देश को पुरुष के अलावा एक महिला क्रिकेट टीम भी उतारनी होती है। पिछले साल ACB ने घोषणा की थी कि वे अपने इतिहास में पहली बार 25 महिला क्रिकेटर्स को कॉन्ट्रैक्ट देंगे। इस साल नवंबर में ICC की अगली बोर्ड मीटिंग होने वाली है और उस दौरान इस मामले को लेकर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है।

Advertisement