ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, महिला क्रिकेट: पहले वनडे में नौ विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को नौ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
भारत ने पहले खेलते हुए कप्तान मिताली राज के अर्धशतक (63) की बदौलत आठ विकेट खोकर 225 रन बनाए थे।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली (77) और राचेल हेन्स (93*) की शानदार पारियों की मदद से आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच पर बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
आसानी से जीता ऑस्ट्रेलिया
शफाली वर्मा (8) और स्मृति मंधाना (16) की जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी।मध्यक्रम में कप्तान मिताली और यास्तिका भाटिया (35) ने तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की। निचले क्रम में ऋचा घोष ने उपयोगी 32 रन बनाए और भारत ने जीत के लिए 226 रनों का लक्ष्य दिया।
जवाब में हीली और हेंस की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलाई। कप्तान मैग लैनिंग ने भी नाबाद 53 रन बनाकर जीत में भूमिका निभाई।
जानकारी
मिताली ने पूरे किए 20,000 करियर रन
कप्तान मिताली राज ने 107 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 63 रनों की पारी खेली। इस बीच उन्होंने अपने 20,000 करियर रन पूरे कर लिये हैं।
मिताली
मिताली ने बनाए ये रिकार्ड्स
मिताली ने अपने वनडे करियर का 59वां अर्धशतक लगाया। यह उनका वनडे करियर में लगातार पांचवा अर्धशतक है।
मिताली राज पांच लगातार वनडे पारियों (पुरुष/महिला) में 50+ रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं, जिसमें उनके साथी खिलाड़ियों ने अर्धशतक नहीं लगाया है।
उनके पिछले पांच स्कोर ऐसे हैं-
79* बनाम दक्षिण अफ्रीका, लखनऊ
72 बनाम इंग्लैंड, ब्रिस्टल
59 बनाम इंग्लैंड, टॉनटन
75* बनाम इंग्लैंड, वर्सेस्टर
61 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैकेयू
बल्लेबाजी
हीली और हेन्स ने खेली उल्लेखनीय पारी
विकेटकीपर बल्लेबाज हीली और उपकप्तान हेन्स ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। इस बीच दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए।
आक्रामक बल्लेबाजी कर रही हीली ने 77 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। दूसरी तरफ से हेन्स ने 100 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी खेली।
इस मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने वनडे करियर में 2,000 रन भी पूरे किए।