Page Loader
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिसा स्टालेकर को 'हाल ऑफ फेम' में शामिल किया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिसा स्टालेकर को 'हाल ऑफ फेम' में शामिल किया

Feb 05, 2021
02:52 pm

क्या है खबर?

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट कप्तान लिसा स्टालेकर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 'हाल ऑफ फेम' में शामिल किया है। पूर्व दिग्गज लिसा चार बार विश्व कप विजेता टीम की सदस्य रह चुकी हैं और पिछले साल ही 'ICC हाल ऑफ फेम' में भी शामिल हुई थीं। ​2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाली लिसा वनडे क्रिकेट में 1000 रन के साथ-साथ 100 विकेट हासिल करने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

जानकारी

क्या है 'हाल ऑफ फेम'?

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट 'हाल ऑफ फेम' का विचार मेलबर्न क्रिकेट क्लब द्वारा प्रस्तुत किया गया था और इसकी शुरुआत 1996 में हुई थी। इसमें दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कम से कम पांच साल पहले संन्यास ले लिया हो।

बयान

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट 'हाल ऑफ फेम' में लिसा का स्वागत है- पीटर किंग

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट 'हाल ऑफ फेम' के अध्यक्ष पीटर किंग ने कहा, "लिसा अब पूर्व दिग्गज बेलिंडा क्लार्क, करेन रोल्टन और मेलानी जोन्स के साथ शामिल हो गई हैं और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हाल ऑफ फेम उनका स्वागत करता है।" उन्होंने आगे कहा, "लिसा ने चार बार के विश्व कप विजेता और तमाम व्यक्तिगत उपलब्धियों हासिल करने के बाद संन्यास लिया और इसके बाद उन्होंने कॉमेंटेटर और एम्बेसडर के रूप में जारी रखा है।"

करियर

ऐसा रहा है लिसा का अंतरराष्ट्रीय करियर

लिसा ने आठ टेस्ट में 23 विकेट और बल्ले से 416 रन बनाए हैं। उन्होंने 125 वनडे में 24.97 की औसत से 146 विकेट झटके हैं। दूसरी तरफ लिसा ने वनडे करियर में दो शतक की मदद से 2,728 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 54 टी-20 में 769 रन और 60 विकेट भी लिए हैं। लिसा ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के साथ 2005 और 2013 में क्रिकेट विश्व कप तथा 2010 और 2012 में टी-20 विश्व कप जीता है।

परिचय

भारत में जन्मी हैं लिसा

लिसा का जन्म 13 अगस्त, 1979 को पुणे में हुआ था, लेकिन उन्हें जन्म देने वाले माता-पिता एक अनाथालय पर छोड़ दिया। उसके बाद हरेन और सूए स्टालेकर ने उन्हें गोद ले लिया और अपने साथ अमेरिका ले गए। कुछ समय बाद लिसा को आधिकारिक तौर पर गोद लेने वाले माता-पिता ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आकर बस गए। उनके बचपन का नाम लैला था, जिसके बाद नए माता-पिता ने उनका नाम लिसा रख दिया।

करियर

हाल ही में मर्व ह्यूज्स भी हुए थे 'हाल ऑफ फेम' में शामिल

हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज्स को भी ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट ने 'हाल ऑफ फेम' में शामिल किया था। वह ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट की 'हाल ऑफ फेम' में शामिल होने वाले 51वें पुरुष क्रिकेटर बने थे। 1985 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले ह्यूज्स को मुख्य रूप से टेस्ट क्रिकेटर के रूप में देखा गया। उन्होंने 53 टेस्ट मैचों में 28.38 की औसत के साथ 212 विकेट हासिल किए हैं।