आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए पाकिस्तान ने जीती सीरीज, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेटों से हराते हुए पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 41.5 ओवर्स में 210 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में पाकिस्तान ने बाबर आजम (105*) की शानदार पारी की बदौलत 37.5 ओवर्स में मुकाबला जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने रिकॉर्ड्स।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने छह के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। एलेक्स केरी (56) और सीन एबॉट (49) की बदौलत किसी तरह वे 210 के स्कोर तक पहुंचे थे। पाकिस्तान के लिए हारिस रौफ और मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन-तीन विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने भी 24 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। हालांकि, इमाम-उल-हक (89*) और बाबर (105*) ने अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।
बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके लगाए थे। यह इस सीरीज में उनका लगातार दूसरा और वनडे करियर का कुल 16वां शतक था। वह सईद अनवर (20) के बाद पाकिस्तान के लिए दूसरे सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। बाबर वनडे में 59.18 की औसत के साथ 4,261 रन बना चुके हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी ने अपना छठा वनडे अर्धशतक लगाया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 56 रनों की पारी के साथ वनडे में 43 पारियों में 1,268 रन बना लिए हैं। यह पाकिस्तान के खिलाफ उनका दूसरा वनडे अर्धशतक था। सीन एबॉट ने अंत में छह चौकों और एक छक्के की बदौलत 40 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। यह वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर हो गया है।
शाहीन शाह अफरीदी ने आखिरी वनडे में दो विकेट लिए और सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे अधिक छह विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वह 30 वनडे में 59 विकेट ले चुके हैं। इस सीरीज के साथ वनडे डेब्यू करने वाले वसीम जूनियर ने आखिरी वनडे में 40 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने सीरीज में पांच विकेट हासिल किए। हारिस रौफ 11 वनडे में 19 विकेट ले चुके हैं।