महिला वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हैं ये शानदार रिकॉर्ड्स
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रचा है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जीतकर कंगारू टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वे लगातार सबसे अधिक वनडे मुकाबले जीतने वाली टीम बनी हैं। उन्होंने लगातार 22 वनडे जीत लिए हैं। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं महिला वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज कुछ शानदार रिकॉर्ड्स पर।
सबसे अधिक वनडे मैच जीतने वाली महिला टीम है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अब तक 333 में से 262 वनडे मैचों में जीत हासिल की है। वे 250 या उससे अधिक वनडे जीतने वाली इकलौती महिला टीम हैं। इसके साथ ही वे 300 या उससे अधिक वनडे खेलने वाली तीन में से एक टीम हैं। केवल 62 वनडे गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 100 या उससे अधिक मैच खेल चुकी महिला टीमों में सबसे कम वनडे गंवाने वाली टीम है।
सबसे अधिक बार महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम है ऑस्ट्रेलिया
1973 से खेले जा रहे महिला क्रिकेट विश्व कप को सबसे अधिक छह बार ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। वे लगातार तीन बार महिला विश्व कप को जीतने वाली इकलौती टीम हैं। पहले छह महिला विश्व कप में वे चार बार चैंपियन, एक बार उपविजेता और एक बार तीसरे स्थान पर रही थीं। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में खेले 84 में से 70 मैचों में जीत दर्ज की है और सबसे बेहतरीन (85.47) जीत प्रतिशत रखने वाली टीम हैं।
ऑस्ट्रेलिया के नाम हैं तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज में सबसे अधिक क्लीन स्वीप
ऑस्ट्रेलिया ने तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज में सबसे अधिक 24 बार विपक्षी टीमों को क्लीन स्वीप किया है। 11 बार विपक्षी टीमों को क्वीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड की महिला टीम इस मामले में दूसरे नंबर पर है।
ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हैं ये सबसे बड़े अंतर से जीत के रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने सबसे अधिक नौ बार किसी वनडे मुकाबले को 10 विकेट के अंतर से जीता है। भारतीय महिला टीम आठ बार यह कारनामा करके दूसरे स्थान पर मौजूद है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे अधिक गेंद शेष रहते जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 1993 में डेनमार्क को 307 गेंद शेष रहते हराया था। 300 या उससे अधिक गेंदों के अंतर से जीत दर्ज करने वाली वे इकलौती टीम हैं।
ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हैं ये अन्य बेहतरीन रिकॉर्ड्स
दिसंबर 2012 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 289 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था। यह महिला वनडे में हासिल किया गया सर्वोच्च स्कोर है। इसके अलावा एक कैलेंडर ईयर में ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने सबसे अधिक 970 रन बनाए हैं। महिला वनडे में कप्तान के तौर पर बेलिंडा (229*) सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाली बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग महिला वनडे में सबसे अधिक 14 शतक लगाने वाली बल्लेबाज हैं।