एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस दिन खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला
क्या है खबर?
पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा।
भारतीय फैंस एशिया कप के मुकाबलों को हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे।
भारत और पाकिस्तान के अलावा टूर्नामेंट में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें होंगी। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
ट्वीट
जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने ट्वीट कर एशिया कप के पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे बहुप्रतीक्षित पुरुष वनडे एशिया कप 2023 के कार्यक्रम का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है, जो विभिन्न देशों को एक साथ बांधने वाली एकता और एकजुटता का प्रतीक है! आइए क्रिकेट की उत्कृष्टता के जश्न में शामिल हों और हम सभी को जोड़ने वाले इस खेल और खिलाड़ियों का समर्थन करें।'
टूर्नामेंट
30 अगस्त से होगा टूर्नामेंट का आगाज
टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त से होगा और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर, 2023 को खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के दौरान 13 मुकाबले खेले जाएंगे। इनका आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा प्रस्तावित 'हाइब्रिड मॉडल' से किया जाएगा।
इस टूर्नामेंट के लिए 2 ग्रुप बनाए गए हैं। हर ग्रुप से 2 टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेगी। सुपर-4 की शीर्ष-2 टीमें फाइनल खेलेंगी।
'हाइब्रिड मॉडल' के तहत 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बचे हुए 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे।
ट्रॉफी
किस टीम ने कितनी बार जीती है ट्रॉफी?
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन अब तक 15 बार किया जा चुका है। भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार ट्रॉफी जीती है।
वह साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में खिताब जीत चुका है।
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 6 बार यह खिताब अपने नाम किया है। वह 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में चैंपियन बना था।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2 बार (साल 2000 और 2012) इस टूर्नामेंट को जीतने में सफल रही थी।
सफल खिलाड़ी
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ी
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने एशिया कप के वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 25 मैच में 53.04 की औसत से 1,220 रन बनाने बनाए हैं।
मुथैया मुरलीधरन ने एशिया कप के वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 24 मैच में 30 विकेट झटके हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 23 मैच में 51.10 की औसत से 971 रन बनाए हैं।
शेड्यूल
एशिया कप के पूरे शेड्यूल पर एक नजर
30 अगस्त- पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान, कैंडी
3 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
4 सितंबर- भारत बनाम नेपाल, कैंडी
5 सितंबर, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
राउंड 2 सुपर 4
6 सितंबर- A1 बनाम B2, लाहौर
9 सितंबर, B1 बनाम B2, कोलंबो
10 सितंबर, A1 बनाम A2 कोलंबो
12 सितंबर, A2 बनाम B1, कोलंबो
14 सितंबर, A1 बनाम B1, कोलंबो
15 सितंबर, A2 बनाम B2, कोलंबो
17 सितंबर- फाइनल, कोलंबो