Page Loader
जीते हुए मुकाबलों में रोहित शर्मा ने लगाए हैं 36 शतक, जानिए अन्य खिलाड़ियों के आंकड़े
रोहित शर्मा ने जीते हुए मैचों में 36 शतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

जीते हुए मुकाबलों में रोहित शर्मा ने लगाए हैं 36 शतक, जानिए अन्य खिलाड़ियों के आंकड़े

Jul 16, 2023
08:28 pm

क्या है खबर?

वेंस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाया था। भारत ने यह मैच पारी और 141 रन से जीता। रोहित ने अब तक जीते हुए मुकाबलों में 36 शतक लगाए हैं। वह जीते हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं। इस सूची में टॉप पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग हैं। पोटिंग ने जीते हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा 55 शतक लगाए थे।

आंकड़े

सचिन तेंदुलकर ने लगाए 53 शतक

जीते हुए मुकाबलों में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (53) हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने जीते हुए मुकाबलों में 52 शतक लगाए हैं। साथ ही चौथे नंबर पर हाशिम आमला (40), 5वें पर एबी डिविलियर्स और कुमारा संगाकारा संयुक्त रूप से हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने जीते हुए मुकाबलों में 37-37 शतक लगाए थे। इसके अलावा 7वें पर जैक कैलिस (35) और 8वें पर महेला जयवर्धने (34) हैं।