
विराट कोहली की फॉर्म में 300 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद आया उबाल, लगाए सर्वाधिक शतक
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 20 जुलाई, गुरुवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे।
यह विराट के अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मुकाबला होगा। वह 500 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर होंगे।
विराट ने अपने करियर के 301 से 400वें मैच के बीच सबसे ज्यादा 25 शतक लगाए हैं। इस दौरान उनकी औसत सर्वाधिक 69.57 की रही है।
प्रदर्शन
विराट ने पहले 100 अंतरराष्ट्रीय मैच में लगाए थे 11 शतक
विराट ने अपने करियर के पहले 100 अंतरराष्ट्रीय मैच में 11 शतक लगाए। इस दौरान उनकी औसत 44.37 की रही।
उन्होंने 101 से 200वें मैच के बीच 15 शतक लगाए। इस दौरान उनकी औसत 50.95 की रही।
विराट ने 201 से 300वें मैच के दरमियान 19 शतक लगाए। इस दौरान उनकी औसत 62.86 की रही।
इसके अलावा विराट ने 401वें मैच से लेकर 499वें मैच तक 5 शतक लगाए हैं। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 40.21 की रही।