Page Loader
RCB की माइक हेसन और बांगर से नाता तोड़ने की तैयारी, नए कोचों की तलाश शुरू
RCB ने अब तक नहीं जीता एक भी खिताब (तस्वीर: ट्विटर/@RCBTweets)

RCB की माइक हेसन और बांगर से नाता तोड़ने की तैयारी, नए कोचों की तलाश शुरू

Jul 16, 2023
07:56 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने क्रिकेट निदेशक माइक हेसन और कोच संजय बांगर से नाता तोड़ने का मन बना लिया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, RCB ने नए कोचों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वे मौजूदा गेंदबाजी कोच एडम ग्रिफिथ के साथ बने रहेंगे या नहीं। हेसन और बांगर का विराट कोहली के साथ बहुत अच्छा तालमेल था और वे 5 साल से पदों पर थे।

लखनऊ सुपर जायंट्स

IPL 2023 में प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी RCB

फ्रेंचाइजी अब किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो RCB को पहला IPL खिताब दिला सके। IPL 2023 में टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्पष्ट नहीं है कि RCB किसी विदेशी या किसी भारतीय को मुख्य कोच नियुक्त करेगी। हाल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने मुख्य कोच बदले थे। एंडी फ्लावर की जगह फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है।

जानकारी

RCB की ओर से यह आया बयान

इस मामले में RCB की ओर से कहा गया है, "RCB के साथ हेसन और बांगर का अनुबंध अभी भी बरकरार है। टीम अभी भी समीक्षा की प्रक्रिया में है। अगर टीम में बदलाव किया जाता है तो इसकी घोषणा की जाएगी।"