PCB ने सरकार के पाले में फेंकी गेंद, अधर में लटकी है विश्व कप में हिस्सेदारी
भारत में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भाग लेना अब भी अधर में ही लटका हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने विश्व कप के लिए भारत की यात्रा की आधिकारिक मंजूरी मांगने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है। पत्र में PCB की ओर से पूछा गया है कि पाकिस्तान टीम को भारत की यात्रा करने की अनुमति है या नहीं?
PCB के लिए सरकार की अनुमति मिलना जरूरी
पत्र में राय मांगी गई है कि पाकिस्तान के मैचों के लिए प्रस्तावित 5 स्थानों में से किसी के बारे में सरकार को कोई आपत्ति है? क्या पाकिस्तानी सरकार सुरक्षा स्थितियों का जायजा लेने के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहती है? सरकार के लिए जवाब देने की कोई समय सीमा नहीं है, लेकिन PCB सरकार की मंजूरी के बिना यात्रा नहीं करेगा। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण भारत दौरे के लिए सरकारी अनुमति की आवश्यकता होती है।
भारत के 5 शहरों में खेलेगी पाकिस्तान टीम
PCB ने सरकार के साथ पाकिस्तान टीम का कार्यक्रम भी साझा किया है। कार्यक्रम के अनुसार, पाकिस्तान टीम अपने 9 लीग मैच 5 शहरों में खेलेगी। इसमें 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बड़ा मुकाबला भी शामिल है। भारत और पाकिस्तान की टीमों ने पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। दोनों टीमें केवल ICC और ACC टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं।
टीम को भारत भेजने का फैसला सरकार का विशेषाधिकार- PCB
PCB ने इस बारे में कहा, "वनडे विश्व कप 2023 कार्यक्रम की घोषणा के बाद हमने अंतर-प्रांतीय समन्वय (IPC) मंत्रालय के माध्यम से प्रधानमंत्री शरीफ को लिखा है। इसके अलावा विदेश मंत्रालय और आंतरिक मंत्रालय से भी भारत दौरे की मंजूरी का अनुरोध किया गया है।" PCB ने आगे कहा, "भारत जाने का फैसला पाकिस्तान सरकार का विशेषाधिकार है। हमें अपनी सरकार के फैसले पर पूरा भरोसा है और जो भी सलाह दी जाएगी उसका पालन करेंगे।"
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय भी कर रहा है दौरे का मूल्यांकन
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पहले ही सुझाव दिया था कि वह वनडे विश्व कप में टीम की भागीदारी का मूल्यांकन कर रहा है और उचित समय पर PCB को अपने विचार से अवगत कराएगा। भारत को लेकर सरकार के रुख पर कोई स्पष्ट स्थिति नहीं है, लेकिन हाल ही में विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारत आए थे। वह 12 वर्षों में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के लिए भारत दौरा करने वाले पहले पाकिस्तानी मंत्री थे।
अंतिम समय तक अधर में लटका रह सकता है मामला
पाकिस्तान में सत्तारूढ़ सरकार का कार्यकाल अगस्त में समाप्त होने जा रहा है। वर्तमान सरकार संभवतः इस स्तर पर औपचारिक घोषणा नहीं करेगी। टीम भारत की यात्रा करेगी या नहीं, इस पर निर्णय अगली सरकार के कार्यभार संभालने तक टाले जाने की संभावना है। यह मामला प्रस्थान तिथि के करीब तक और खिंच सकता है, जैसा कि 2016 में हुआ था जब भारत ने टी-20 विश्व कप की मेजबानी की थी।
वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का कार्यक्रम
6 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर-1, हैदराबाद 12 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर-2, हैदराबाद 15 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम भारत, अहमदाबाद 20 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु 23 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई 27 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई 31 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, कोलकाता 4 नवंबर: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु 12 नवंबर: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, कोलकाता PCB ने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने मैचों के लिए स्थान की अदला-बदली की मांग की थी जिसे BCCI ने ठुकरा दिया था।