हम विश्व कप खेलने जा रहे हैं, सिर्फ भारत के खिलाफ खेलने नहीं- बाबर आजम
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में महामुकाबला होगा।
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा, "हम विश्व कप खेलने जा रहे हैं, केवल भारत के साथ खेलने के लिए नहीं जा रहे हैं। उसके अलावा 9 टीमें हैं, जिनके साथ हम खेलेंगे। अगर उन टीमों को हम हराते हैं तो फाइनल में जगह बनाएंगे।"
बयान
हमारा फोकस सभी टीमों पर- बाबर
बाबर आजम ने कहा, "हमारा फोकस एक टीम की बजाए सभी पर है। हमारा सिर्फ यही प्लान है कि हमें सभी टीमों के खिलाफ अच्छा खेलना है और मैच जीतने हैं। जिस भी मैदान पर मैच होंगे हमें जाकर खेलना है। आपको अलग-अलग कंडीशन में जाकर खेलना होता है। इसी चीज को चुनौती कहते हैं।"
उन्होंने कहा, "एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर मेरी कोशिश है कि मैं हर देश में जाकर प्रदर्शन करूं और पाकिस्तान को मैच जिताऊं।"
जानकारी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर का प्रदर्शन
बाबर आजम ने अपने करियर में 47 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 85 पारियों में उन्होंने 3,696 रन बनाए हैं। इसी तरह 100 वनडे मैचों में उन्होंने 5,089 रन और 104 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3,485 रन बनाए हैं।