एशिया कप 2022: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच में देखने को मिलेंगी ये आपसी बैटल्स
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 के आखिरी सुपर-4 मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम से 09 सितंबर को होना है।
दोनों टीमों ने सुपर-4 के अपने-अपने शुरुआती दो मैच जीतकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित कर लिया है। ऐसे में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें खिताबी मुकाबले से पहले अपना आखिरी मैच जीतना चाहेंगी।
इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच रोचक बैटल्स देखने को मिल सकती हैं, उन पर नजर डालते हैं।
#1
नसीम शाह बनाम कुसल मेंडिस
तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अब तक प्रभावित किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में 27 रन देकर दो विकेट लिए थे। 19 वर्षीय नसीम लगातार 140 किमी/घंटा से ऊपर की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और नई गेंद से विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं।
श्रीलंका से कुसल मेंडिस ने एशिया कप 2022 में दो अर्धशतक लगा लिए हैं। ऐसे में फॉर्म में चल रहे मेंडिस और नसीम के बीच दिलचस्प टक्कर हो सकती है।
#2
मोहम्मद रिजवान बनाम दिलशान मदुशंका
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान की अब तक की सफलता के पीछे मोहम्मद रिजवान का अहम योगदान रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 70.66 की औसत से 212 रन बना लिए हैं।
पारी की शुरुआत करने वाले रिजवान के सामने श्रीलंका से दिलशान मदुशंका चुनौती पेश कर सकते हैं। बाएं हाथ के गेंदबाज मदुशंका गेंद को दोनों और स्विंग करा सकते हैं। वह हर हाल में श्रीलंका को शुरुआती विकेट दिलाने का प्रयास करेंगे।
#3
शादाब खान बनाम भानुका राजपक्षे
शादाब खान मिडिल ओवर्स में न सिर्फ रन रोकने में कामयाब होते हैं बल्कि अपनी गुगली और लेग ब्रेक से बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए मुश्किल पैदा कर देते हैं।
श्रीलंका के पास भानुका राजपक्षे के रूप में एक हार्ड-हिटर है, जो शादाब पर भारी पड़ सकते हैं।
राजपक्षे ने 32.00 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 96 रन बनाए हैं। ऐसे में शादाब और राजपक्षे के बीच रोचक टक्कर की उम्मीद की जा सकती है।
#4
फखर जमान बनाम वानिंदु हसरंगा
शीर्षक्रम के बल्लेबाज फखर जमान से पाकिस्तान को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हांगकांग के खिलाफ अर्धशतक लगाने के अलावा उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में निराश किया है। ऐसे में वह फाइनल से पहले हर हाल में लय पाना चाहेंगे।
हालांकि, उनकी राह में वानिंदु हसरंगा परेशानी का सबब बन सकते हैं। लेग ब्रेक गेंदबाज हसरंगा की अपनी गेंदबाजी में अच्छा नियंत्रण है और वह विकेट चटकाने की कला में भी महारथी हैं।