Page Loader
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: टॉस जीतकर श्रीलंका की पहले गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका ने चुनी गेंदबाजी (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: टॉस जीतकर श्रीलंका की पहले गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन

Sep 09, 2022
07:08 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2022 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में आज श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमों ने सुपर-4 के अपने-अपने शुरुआती दो मैच जीतकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित कर लिया है। ऐसे में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें खिताबी मुकाबले से पहले अपना आखिरी मैच जीतना चाहेंगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।

टीम

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन और हसन अली। श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना और दिलशान मदुशंका।

आंकड़े

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?

श्रीलंका ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक छह टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें से तीन में उन्हें जीत मिली है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका ने दो जीत इस टूर्नामेंट में ही हासिल की हैं। पाकिस्तान ने इस मैदान पर सबसे अधिक 30 मुकाबले खेले हैं। इसमें से 18 में उन्हें जीत मिली है और 12 में हार का सामना करना पड़ा है।

जानकारी

ऐसी रही है दोनों टीमों की आपसी भिड़ंत

टी-20 में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 13 मुकाबले जीते हैं और आठ में उन्हें हार मिली है। 2016 में टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में दोनों टीमों की भिड़ंत में पाकिस्तान ने बाजी मारी थी।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

मोहम्मद रिजवान ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 52.05 की औसत से 1,874 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में तिलकरत्ने दिलशान (1,889), क्विंटन डिकॉक (1,894) और क्रिस गेल (1,899) से आगे निकल सकते हैं। इसके अलावा वह 1,900 रनों का आंकड़ा भी छू सकते हैं। पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने अब तक 80 विकेट लिए हैं। वह मोहम्मद नबी (83), युजवेंद्र चहल (83) और आदिल राशिद की बराबरी कर सकते हैं।