यशस्वी जायसवाल डेब्यू टेस्ट में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले 5वें सबसे युवा बल्लेबाज बने
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट का आज तीसरा दिन है।
डेब्यू टेस्ट खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने तीसरे दिन की शुरुआत में 150 रन पूरे किए। दूसरे दिन स्टंप तक उन्होंने 143 रन बनाए थे।
यशस्वी डेब्यू टेस्ट में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 387 गेंदों पर 171 रन बनाए।
उन्होंने 21 साल 196 दिन की उम्र में यह कारनामा किया।
आंकड़े
मियांदाद हैं डेब्यू टेस्ट में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
डेब्यू टेस्ट में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज पाकिस्तान के जावेद मियांदाद हैं।
उन्होंने 1976 में लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 साल 119 दिन की उम्र में 150 से ज्यादा स्कोर बनाया था।
आर्ची जैक्सन ने 1929 में एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ 19 साल 149 दिन में यह कारनामा किया था।
डौग वाल्टर्स ने 19 वर्ष 354 दिन में और जॉर्ज हेडली ने 20 साल 226 दिन की उम्र में ऐसा किया था।