अगर मैं भारत के लिए खेलता तो 1,000 विकेट लेता- सईद अजमल
पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिने जाते थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 212 मैचों में 447 विकेट लेने के साथ वनडे और टी-20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बाद अजमल का करियर समय से पहले समाप्त हो गया। अब अजमल ने कहा कि अगर वह भारत के लिए खेलते तो सभी प्रारूपों में 1000 विकेट लेते।
अजमल बोले- मैं हर साल 100 विकेट लेता
अजमल ने नादिर अली पॉडकास्ट पर कहा, "अगर मैं भारत के लिए खेलता, तो मेरे पास 1,000 विकेट होते। मैं एक ऐसा गेंदबाज था जो हर साल 100 विकेट लेता था। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में लगभग हर साल मैंने 100 विकेट लिए।" प्रतिबंध पर अजमल ने कहा, "अधिकारियों को मुझे 2009 में डेब्यू के दौरान ही रोक देना चाहिए था। मेरे 448 विकेट लेने के बाद उन्होंने ऐसा किया। मैं दुनिया का शीर्ष गेंदबाज था जब मुझे प्रतिबंधित किया गया।"