इंग्लैंड को विश्व कप जिताने वाले ट्रेवर बेलिस बने सनराइजर्स हैदराबाद के नए हेड कोच
2019 क्रिकेट विश्व कप विजेता इंग्लैंड के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस को सनराइजर्स हैदराबाद ने बृहस्पतिवार 18 जुलाई को हेड कोच के पद पर नियुक्त किया है। बेलिस 2013 से सनराइजर्स हैदराबाद के कोच पद पर आसीन टॉम मूडी की जगह लेंगे। टॉम मूडी की कोचिंग में ही हैदराबाद ने 2016 में खिताब अपने नाम किया था। बता दें कि अगस्त से शुरु होने वाली एशेज सीरीज़ के बाद बेलिस इंग्लैंड के कोच पद से इस्तीफा दे देंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट कर दी जानकारी
ट्रेवर बेलिस को हेड कोच नियुक्त किए जाने की जानकारी सनराइजर्स हैदराबाद ने खुद ट्वीट कर दी। सनराइजर्स हैदराबाद के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्रेवर बेलिस को लेकर जानकारी साझा की गई है। इसके साथ पूर्व कोच टॉम मूडी का आभार भी जताया गया है।
SRH का ट्वीट
एशेज सीरीज के बाद खत्म हो रहा है ट्रेवर बेलिस का कार्यकाल
बता दें कि अभी फिलाहल ट्रेवर बेलिस इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ ही जुड़े हुए हैं। बेलिस एशेज सीरीज तक इंग्लैंड टीम के हेड कोच बने रहेंगे। हालांकि, एशेज के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। गौरतलब है कि ट्रेवर बेलिस की कोचिंग में ही इंग्लैंड ने 2019 क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। विश्व कप के इतिहास में यह पहला मौका था जब इंग्लैंड ने खिताब अपने नाम किया।
इससे पहले ट्रेवर बेलिस कोलकाता नाइट राइडर्स के रह चुके हैं कोच
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ट्रेवर बेलिस कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच रह चुके हैं। बेलिस की कोचिंग में ही कोलकाता ने 2012 और 2014 का खिताब जीता था। वहीं बेलिस 2007 से 2011 के बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम के भी कोच रह चुके हैं। बेलिस की कोचिंग में श्रीलंका 2007 और 2011 के विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था। हालांकि, दोनों ही मौको पर फाइनल में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था।