वेस्टइंडीज दौरे पर सीमित ओवर में यह हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम, जानें
विश्व विजेता बनने का सपना टूटने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। रविवार को BCCI वेस्टइंडीज दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है। इससे पहले हमने वेस्टइंडीज दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज़ के लिए संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चुनाव किया है। हमने सीमित ओवर के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया है। वहीं खलील अहमद को जगह दी है।
पांच बल्लेबाज़ों को हमने दी है टीम में जगह
वेस्टइंडीज दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज़ के लिए हमने पांच बल्लेबाज़ों को टीम में जगह दी है। धवन का फिट होना मुश्किल है। ऐसे में हमने रोहित, कोहली, राहुल, मनीष पांडे और केदार जाधव को टीम में चुना है। धवन विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। ऐसे में उनका इस दौरे पर जाना मुश्किल है। वहीं इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मनीष को भी हमने टीम में जगह दी है।
तीन ऑलराउंडर और दो विकेटकीपर जा सकते हैं वेस्टइंडीज
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी दो महीने के लिए किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेलेंगे। ऐसे में उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिल सकती है। हमने भी ऋषभ पंत और कार्तिक को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया है। वहीं इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रुणाल पंड्या को भी हमने टीम में जगह दी है। साथ ही हार्दिक पंड्या और सेमीफाइनल में भारत के नायक रहे रविंद्र जडेजा भी वेस्टइंडीज जा सकते हैं।
चार तेज़ गेंदबाज़ और एक स्पिनर्स के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर जा सकता है भारत
अगर क्रुणाल और जडेजा दोनों का सेलेक्शन होता है, तो फिर भारत सिर्फ एक मेन स्पिनर के साथ ही वेस्टइंडीज जा सकता है। इसलिए हमने सिर्फ युजवेंद्र चहल को टीम में जगह दी है। वेस्टइंडीज की पिचों को देखते हुए हमने चार तेज़ गेंदबाज़ों को टीम में चुना है। ऐसे में मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर के साथ-साथ नवदीप सैनी और खलील अहमद को हमने टीम में शामिल किया है। खलील और सैनी ने IPL 2019 में शानदार प्रदर्शन किया था।
वेस्टइंडीज दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज़ लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम
भारत की 15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, केदार जाधव, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, खलील अहमद, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।
भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल
पहला टी-20- 3 अगस्त। दूसरा टी-20- 4 अगस्त। तीसरा टी-20- 6 अगस्त। पहला वनडे- 8 अगस्त। दूसरा वनडे- 11 अगस्त। तीसरा वनडे- 14 अगस्त। पहला टेस्ट- 22-26 अगस्त तक। दूसरा टेस्ट- 30 अगस्त से 3 सितंबर तक।