Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: सीजन के सबसे बड़े मुकाबले में भिड़ेंगे प्रदीप और राहुल, Dream 11

प्रो कबड्डी लीग 2019: सीजन के सबसे बड़े मुकाबले में भिड़ेंगे प्रदीप और राहुल, Dream 11

लेखन Neeraj Pandey
Jul 29, 2019
11:16 am

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज शाम इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। शाम 07:30 बजे से तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) और पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले में लीग के दो सबसे बड़े रेडर प्रदीप नरवाल (Pardeep Narwal) और राहुल चौधरी (Rahul Chaudhari) आमने-सामने होंगे। पढ़ें मुकाबले की अहम बातें, खिलाड़ी जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें और Dream 11.

प्रदीप बनाम राहुल

भिड़ेंगे लीग के दो सबसे बड़े रेडर्स

प्रदीप और राहुल इस लीग के दो सबसे बड़े रेडर्स हैं। प्रदीप (875) के नाम लीग में सबसे ज़्यादा रेड प्वाइट हैं। राहुल (841) भी प्रदीप से ज़्यादा पीछे नहीं हैै और ऐसे में जब ये दोनों खिलाड़ी भिड़ेंगे तो तापमान बढ़ जाएगा। प्रदीप को रिकॉर्ड ब्रेकर नरवल कहा जाता है तो वहीं राहुल लीग के शोमैन हैं। निश्चित तौर पर यह मुकाबला इस सीजन का सबसे बेहतरीन मुकाबला होने वाला है।

फॉर्म

कैसा रहा है अब तक दोनों टीमों का सफर

लगातार छह सीजन तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) के लिए खेलने के बाद इस सीजन राहुल तमिल थलाइवाज के लिए खेल रहे हैं। दो मैचों में राहुल ने 19 प्वाइंट हासिल किए हैं और उनकी टीम ने एक मुकाबला जीता है तो वहीं एक में उन्हें हार मिली है। प्रदीप ने दो मैचों में 17 प्वाइंट हासिल किए हैं और उनकी टीम ने भी दो में से एक मुकाबला जीता है।

डिफेंस

अटैक से भरे मुकाबले पर डिफेंस से किया जा सकता है कंट्रोल

पटना के पास प्रदीप, मोहम्मह मघसूद्लू तो वहीं थलाइवाज के पास राहुल और अनूप ठाकुर जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। दोनों ही तरफ शानदार रेडर्स हैं जिससे मुकाबला काफी अटैकिंग होने वाला है, लेकिन डिफेंस से इस मुकाबले को कंट्रोल किया जा सकता है। पटना के लिए जयदीप तो वहीं थलाइवाज के लिए मंजीत छिल्लर डिफेंस में वह काम कर सकते हैं जिससे गेम का पेस कम हो सके।

Dream 11

Tamil Thalaivas vs Patna Pirates: Dream 11 Team

रेडर्स: प्रदीप नरवाल (कप्तान), राहुल चौधरी (उप-कप्तान) और मोहम्मद मघसूद्लू। ऑलराउंडर: हादी ओस्तरोक। डिफेंडर्स: जयदीप, नीरज कुमार और पी सुब्रमण्यम। इस मुकाबले को सोमवार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा इसे हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।