टीम का सीनियर खिलाड़ी सवालों के घेरे में, विश्व कप के दौरान तोड़ा BCCI का नियम
2019 क्रिकेट विश्व कप में जहां भारतीय टीम के सेमीफाइनल में हारने के बाद प्रशंसकों का दिल टूट गया। वहीं टीम के एक सीनियर खिलाड़ी ने BCCI के परिवार संबंधित नियम को तोड़ दिया। दरअसल, इस खिलाड़ी पर आरोप है कि इन्होंने बिना किसी परमिशन के पूरे विश्व कप के दौरान अपनी पत्नी को साथ रखा। जबकि नियम के मुताबिक खिलाड़ी के साथ उसकी पत्नी सिर्फ 15 दिन तक रह सकती है। आइये जानते हैं कि क्या है पूरी खबर।
प्रशासकों की समिति ने नहीं दी थी इजाज़त
दरअसल, इस खिलाड़ी (अभी नाम सामने नहीं आया) ने विश्व कप के दौरान 15 दिनों से ज़्यादा दिन अपने परिवार को अपने साथ रखने के लिए अनुरोध किया था। लेकिन नियम बनाने वाली प्रशासकों की समिति (CoA) ने इससे इनकार कर दिया था। फिऱ भी इस खिलाड़ी ने पूरे विश्व कप के दौरान लगभग सात हफ्ते अपनी पत्नी को बिना कोच और कप्तान से इजाज़त लिए अपने साथ रखा। हालांकि, मामले की पूरी रिपोर्ट अभी CoA तक नहीं पहुंची है।
CoA ने नहीं दी थी अनुरोध को स्वीकृति
एक न्यूज एजेंसी को मिले दस्तावेजों के मुताबिक, CoA ने तीन मई को हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की थी और इस अनुरोध को स्वीकृति नहीं दी थी। इस पूरे मामले की जानकारी रखने वाले BCCI के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर न्यूज एजेंसी को बताया कि यह उल्लघंन निश्चित रूप से हुआ था। अधिकारी ने कहा, "हां, तीन मई को हुई बैठक में इसी खिलाड़ी को अनुमति नहीं दी गयी थी।"
प्रशासनिक मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम के आधीन आता है यह मामला
हालांकि, इस मामले को अभी CoA को रिपोर्ट किया जाना है, पर सवाल यह है कि प्रशासनिक मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम ने इसकी जानकारी क्यों नहीं दी। BCCI के एक अन्य अधिकारी ने कहा, "सुनील सुब्रमण्यम क्या कर रहे थे? उनका काम टीम के ट्रेनिंग सत्र का निरिक्षण करना नहीं था। कोच, कप्तान और अन्य सहयोगी स्टाफ इस इंतजाम को देख रहे थे। उम्मीद है कि सीओए इस मामले का संज्ञान लेगा और मैनेजर से रिपोर्ट मांगेगा।"
कोहली या रोहित हो सकते हैं वो सीनियर खिलाड़ी
भारतीय टीम के किस सीनियर खिलाड़ी ने परिवार संबंधित नियम तोड़ा है, इसका खुलासा किसी भी अधिकारी ने नहीं किया। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली या रोहित शर्मा वो खिलाड़ी हो सकते हैं। क्योंकि इन दोनों ही खिलाड़ियों की पत्नियां अनुष्का शर्मा और रितिका सजदेह पूरे विश्व कप के दौरान मैच देखने के लिए स्टेडियम आती थी। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि BCCI नियम तोड़ने वाले इस खिलाड़ी पर क्या एक्शन लेता है।