
इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मैदान में नहीं उतर सकेंगे जेसन रॉय
क्या है खबर?
मंगलवार को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया का सामना मेज़बान इंग्लैंड से होगा।
इस मुकाबला से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए बढ़िया खबर आई है, जबकि इंग्लैंड को झटका लगा है।
चोट के कारण पिछले दो मैचों में मैदान पर नहीं उतरने वाले इंग्लिश ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं।
हालांकि, रॉय ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था।
जेसन रॉय
नेट्स पर उतरे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे रॉय
जेसन रॉय ने नेट्स पर बल्लेबाजी करके संकेत दिए थे कि वह फिटनेस हासिल करने की ओर तेजी से अग्रसर हैं।
हालांकि, अभी वह पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं इसी कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर नहीं उतर सकेंगे।
इंग्लैंड उनकी फिटनेस को लेकर कोई खतरा नहीं लेना चाहती है।
आज सुबह ही उनका एक और स्कैन कराया गया था जिसके बाद उन्हें मंगलवार को मैदान पर नहीं उतारने का निर्णय लिया गया।
चोट
वेस्टइंडीज के खिलाफ फील्डिंग के दौरान लगी थी रॉय को चोट
14 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले के दौरान फील्डिंग के दौरान रॉय को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी जिसके बाद वह बल्लेबाजी करने नहीं आए थे।
शुरुआती स्कैन के बाद पता चला था कि वह दो मैचों के लिए बाहर होंगे जिसमें से अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला शामिल था।
हालांकि, इन दो मुकाबलों के बाद भी रॉय पूरी फिटनेस नहीं हासिल कर चुके हैं जिसके कारण वह तीसरा मुकाबला भी मिस करेंगे।
फॉर्म
2019 विश्व कप में बेहतरीन फॉर्म में हैं जेसन रॉय
जेसन रॉय वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे। इसके बाद रॉय बल्लेबाज़ी करने भी नहीं आए थे और उनकी जगह जो रूट ने पारी की शुरुआत की थी।
हालांकि, रॉय 2019 विश्व कप में बेहतरीन फॉर्म में थे। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रॉय ने 153 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी।
रॉय ने विश्व कप में अब तक तीन मैचों में 71.67 की औसत से 215 रन बनाए हैं।