
विश्व कप 2019: इंग्लैंड के सामने होगी ऑस्ट्रेलिया, जानिए दोनों टीमों के आंकड़े और पिच रिपोर्ट
क्या है खबर?
विश्व कप 2019 के 32वें मैच में मेज़बान इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
इंग्लैंड को अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ बेहद हैरानी भरी हाल झेलनी पड़ी थी जिसके बाद उनके लिए आगे की राह मुश्किल होती नजर आ रही है।
ऑस्ट्रेलिया शानदार फॉर्म में है और छह में से पांच मुकाबला जीतकर उन्होंने सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत कर लिया है।
जानिए दोनों टीमों के विश्व कप के आंकड़े।
हेड-टू-हेड
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अब तक 147 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 61 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं, तो 81 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है।
इन दोनों के बीच दो मुकाबला टाई रहा है तो वहीं तीन मुकाबलों का निर्णय नहीं निकल सका है।
वहीं विश्व कप में ये दोनों टीमें अब तक 7 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है, तो दो मैच इंग्लैंड ने जीते हैं।
सबसे ज़्यादा रन
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोंटिंग ने 46 मैचों में सबसे ज़्यादा 1,743 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।
एडम गिलक्रिस्ट ने 31 मैचों में 1,085 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं।
इंग्लैंड के लिए विश्व कप में ग्राहम गूच ने 21 मैचों में सबसे ज़्यादा 897 रन बनाए हैं।
वहीं मौजूदा कप्तान इयोन मोर्गेन के नाम 15 मैचों में 480 रन हैं।
सबसे ज़्यादा विकेट
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
विश्व कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
मैक्ग्राथ ने 18.19 की औसत और 3.96 की इकॉनमी के साथ 39 मैचों में 71 विकेट झटके थे।
वर्तमान समय में मिचेल स्टार्क 14 मैचों में 37 विकेट ले चुके हैं।
विश्व कप में इंग्लैंड के लिए इयान बॉथम ने 22 मैचों में सबसे ज़्यादा 30 विकेट लिए हैं।
पहला विश्व कप खेल रहे जोफ्रा आर्चर ने छह मैचों में 15 विकेट लिए हैं।
मैदान के आंकड़े
लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान के आंकड़े
लॉर्ड्स के मैदान पर वनडे क्रिकेट में सर्वोत्तम स्कोर इंग्लैंड (334/4) ने 1975 में भारत के खिलाफ बनाया था।
इस मैदान पर लोवेस्ट टीम टोटल साउथ अफ्रीका के नाम है। अफ्रीका 2003 में यहां इंग्लैंड के खिलाफ 107 रनों पर सिमट गई थी।
इस ग्राउंड पर इंग्लैंड के मार्कस ट्रेसकोथिक ने 13 मैचों में सबसे ज़्यादा 595 रन बनाए हैं।
वहीं यहां सबसे ज़्यादा विकेट इंग्लैंड के ही डैरेन गॉफ (27) के नाम हैं।
पिच रिपोर्ट
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
2019 क्रिकेट विश्व कप में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहला मैच पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खेला गया था।
मुकाबले में पिच बल्लेबाजों के अनुकूल थी और उम्मीद के मुताबिक टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था।
दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। मौसम साफ रहने की पूरी उम्मीद है और गेंद तथा बल्ले के बीच अच्छी प्रतियोगिता देखने को मिल सकती है।