रोमांच से भरपूर है भारतीय टीम का घरेलू सीज़न, जानिए टीम का पूरा शेड्यूल
पिछले आठ महीने से लगातार क्रिकेट खेलने वाली टीम इंडिया अगले एक साल भी थमने का नाम नहीं लेगी। इन आठ महीनों में इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीज़न और 2019 क्रिकेट विश्व कप भी शामिल था। विश्व कप में भारतीय टीम का अभियान सेमीफाइनल तक चला, लेकिन अब भारतीय टीम अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। हालांकि, करीब एक महीने के वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम का मज़ेदार घरेलू सीज़न शुरु होगा। जानिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीज़न से होगी
3 अगस्त से 3 सितंबर तक चलने वाले भारत के वेस्टइंडीज दौरे के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ से भारत के 2019-20 के घरेलू सीज़न की शुरुआत होगी। भारतीय सितंबर से अक्टूबर के बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी। भारतीय टीम के घरेलू सीज़न के दौरान साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भारत के दौरे पर होंगी।
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत पहला टी-20 15 सितंबर को धर्मशाला में खेलेगी। दूसरा टी-20 भी धर्मशाला में 18 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं टी-20 सीरीज़ का आखिरी मैच 22 सितंबर को बेंगलुरू में खेला जाएगा। इसके बाद 2-6 अक्टूबर के बीच टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर के बीच रांची में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज़ का आखिरी और तीसरा टेस्ट 19-23 अक्टूबर के बीच पुणे में खेला जाएगा।
बांग्लादेश का भारत दौरा
साउथ अफ्रीका के बाद भारतीय टीम घर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच 3 नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा। दूसरा टी-20 मैच 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा। वहीं टी-20 सीरीज़ का आखिरी मैच 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा। इसके बाद 14-18 नवंबर के बीच पहला टेस्ट इंदौर में और दूसरा टेस्ट 22-26 नवंबर के बीच कोलकाता में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज का भारत दौरा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच 6 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा। दूसरा टी-20 मैच 8 दिसंबर को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा। वहीं टी-20 सीरीज़ का आखिरी मैच 11 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज़ के बाद 15 दिसंबर को पहला वनडे चेन्नई में खेला जाएगा। वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज़ का आखिरी मैच 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा।
अगले साल जनवरी में तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलने भारत आएगा जिम्बाब्वे
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी-20 मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। दूसरी टी-20 मैच 7 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। वहीं तीसरा टी-20 मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
जनवरी में ही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलने ऑस्ट्रेलिया आएगी भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज़ का आखिरी मैच 19 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा।
अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड रवाना होगी भारतीय टीम
न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहला टी-20 मैच 24 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। दूसरी टी-20 मैच 26 जनवरी को ऑकलैंड में ही खेला जाएगा। तीसरा टी-20 मैच 29 जनवरी को हेमिल्टन में खेला जाएगा। चौथा टी-20 मैच 31 जनवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज़ का आखिरी मैच 2 फरवरी को माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा। इसके बाद 5-11 फरवरी के बीच तीन वनडे और 21 फरवरी से 4 मार्च के बीच दो टेस्ट मैच खेला जाएगा।
अगले साल मार्च में फिर भारत आएगी साउथ अफ्रीका
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 12 मार्च धर्मशाला में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ में खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज़ का आखिरी मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा।