क्या संन्यास लेने वाले हैं धोनी? माही के दोस्त ने दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की रिटायरमेंट की खबरों के बीच सबसे बड़ी अपडेट आई है। हाल ही में अपना चौथा विश्व कप खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ धोनी के करीबी दोस्त अरूण पांडे ने कहा कि फिलहाल माही ने अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की योजना नहीं बनाई है। बता दें कि अरूण पांडे धोनी के दोस्त होने का साथ-साथ उनके बिजनेस पार्टनर भी हैं। आइये जानते हैं पूरी खबर।
धोनी की अभी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं- धोनी के दोस्त
धोनी के दोस्ट पांडे ने न्यूज एजंसी से बातचीत में कहा, "धोनी की अभी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है। उस जैसे महान खिलाड़ी के भविष्य को लेकर चल रही अटकलें काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पांडे की यह प्रतिक्रिया रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिये टीम चयन से पहले आयी है।" उन्होंने आगे कहा, "धोनी की योजना को लेकर स्थिति तभी स्पष्ट हो पायेगी जब तीन अगस्त से शुरू होने वाले दौरे के लिये टीम चुन ली जायेगी।"
रविवार को हो सकता है धोनी के भविष्य पर फैसला
धोनी के रिटायरमेंट लेने पर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। लेकिन माही के प्रशंसक चाहतें हैं कि वह अभी भारत के लिए खेलना जारी रखे। बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा और धोनी के भविष्य पर फैसला लेने वाली चयन समिति की बैठक बीते शुक्रवार को टल गई। ऐसे में रविवार, 21 जुलाई को अब मुंबई में चयन समिति की बैठक की बैठक होगी। बैठक में धोनी के भविष्य पर फैसला हो सकता है।
2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं धोनी
गौरतलब है कि धोनी ने 2014 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट में 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए हैं। जिसमें 6 शतक, 1 दोहरा शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं।
2019 विश्व कप के बाद से लगातार हो रही धोनी की आलोचना
2019 विश्व कप में विकेटकीपर बल्लेबाज़ धोनी ने आठ पारियों में 273 रन बनाए। लेकिन कई मैचों में धोनी ने काफी धीमी बल्लेबाज़ी भी कि। जिसकी वजह से धोनी को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। धोनी ने इस विश्व कप में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ परिस्थिति के विपरीत काफी धीमी बल्लेबाज़ी की थी। साथ ही धोनी कई मैचों में स्ट्राइक रोटेट करनें में भी संघर्ष करते दिखाई दिए थे।