श्रीलंका से हार कर मझधार में फंसा इंग्लैंड, क्या सेमीफाइनल में बना पाएगा जगह?
2019 क्रिकेट विश्व कप में श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराकर मरे हुए टूर्नामेंट में जान डाल दी है। क्रिकेट पंडित इसे विश्व कप का सबसे बड़ा अपसेट बता रहे हैं। लेकिन इंग्लैंड के लिए यह हार टूर्नामेंट से बाहर होने का कारण भी बन सकती है। इंग्लैंड की छह मैचों में यह दूसरी हार है। इससे पहले उसे पाकिस्तान ने हराया था। जानिए इंग्लैंड किस तरह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है और किस तरह उसका टूर्नामेंट समाप्त हो सकता है।
20 साल से विश्व कप में श्रीलंका को नहीं हरा सका है इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में पिछले 20 साल में हमेशा श्रीलंका के सामने सरेंडर किया है। लेकिन 1975 से 1992 के विश्व कप में मैचों में इंग्लैंड ने लगातार पांच बार श्रीलंका को धूल चटाई थी। इस मैच में से पहले तक इंग्लैंड को विश्व कप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ हार के हाद अव सवाल है कि क्या इंग्लैंड विश्व कप से बाहर हो जाएगा।
बचे हुए तीन मैचों में इंग्लैंड को जीतने होंगे दो मैच
इंग्लैंड 12 प्वाइंट्स के साथ भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। लेकिन इसके लिए भी उसे बचे हुए तीन मैचों में से दो मैच जीतने होंगे। इंग्लैंड को अब विश्व कप में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत का सामना करना है। ऐसे में अब इंग्लैंड के इनमें से दो टीमों को हराना होगा, जो उसके लिए आसान नहीं होने वाला है। साथ ही अगर इंग्लैंड के मैचों में अब बारिश होती है, तो भी उसकी स्थिति भयावह हो सकती है।
पिछले 27 सालों में भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से नहीं जीत सका है इंग्लैंड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम विश्व कप में पिछले 27 सालों में भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को मैच नहीं हरा पाई है। इस विश्व कप में भी इन तीनों टीमों को हराना इंग्लैंड के लिए टेढ़ी खीर साबित होने वाला है। यह तीनों ही टीमें फिलहाल टॉप चार में हैं। साथ ही बारिश भी इंग्लैंड का खेल बिगाड़ सकती है। श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की हार के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की सेमीफाइनल में प्रवेश करने की उम्मीदें जाग गई हैं।