आमिर के संन्यास प्रकरण का टीम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा- इंजमाम उल हक
हाल ही में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 28 वर्षीय आमिर ने टीम मैनेजमेंट पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए संन्यास लेने की बात कही थी। अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक का कहना है कि आमिर के संन्यास का यह विवादित प्रकरण टीम पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा। आइए जानते हैं इंजमाम ने क्या-क्या कहा है।
बेहतर होगा कि ऐसी परिस्थितियां नहीं आएं- इंजमाम
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इंजमाम ने बीते गुरुवार को लाहौर में मीडिया से कहा कि आमिर के निर्णय का उनके गेंदबाजी विकल्पों पर पड़ने वाला प्रभाव चिंता की बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "मुझे इस बात की चिंता है कि इस तरह के विवादों का हमारे क्रिकेट और उसकी छवि पर कैसा असर पड़ेगा। बेहतर होगा कि ऐसी परिस्थितियां आएं ही नहीं।" इंजमाम को लगता है कि आमिर का प्रकरण पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए सही नहीं है।
संन्यास के लिए आमिर ने लगाया था मैनेजमेंट पर प्रताड़ना का आरोप
आमिर ने कहा था कि इस टीम मैनजमेंट के साथ वह नहीं खेल सकते हैं, इसीलिए क्रिकेट छोड़ देना ही सही फैसला होगा। उन्होंने आगे कहा था, "मेरा मानना है कि मुझे इस समय क्रिकेट छोड़ देना चाहिए। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और मैं अब और ज्यादा अत्याचार सहन नहीं कर सकता हूं। मैंने 2010 से 2015 तक बहुत परेशानी देखी हैं, लेकिन मैं अपनी गलती की सजा भुगत चुका हूं।"
संन्यास लेने से पहले करना था हर विकल्प का इस्तेमाल- इंजमाम
संन्यास के फैसले पर इंजमाम का कहना है कि इतना बड़ा फैसला लेने से पहले आमिर को अपने सभी विकल्पों का इस्तेमाल कर लेना चाहिए था। उन्होंने कहा, "यदि वह एक या दो व्यक्तियों से नाखुश हैं तो उन्हें सीधे हेडकोच मिस्बाह उल हक से बात करना चाहिए था। यदि जरूरत होती तो उन्हें सीधे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से भी बात करनी थी।" इंजमाम ने यह भी स्वीकार किया कि आमिर का वकार यूनिस से कुछ मसला था।
PCB और आमिर दोनो को संभालनी थी ये परिस्थिति- आसिफ
आमिर के साथ ही 2010 स्पॉट-फिक्सिंग में बैन हुए पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आसिफ का कहना है कि PCB और आमिर दोनों को इस प्रकरण को अच्छे से संभालना था। आसिफ ने कहा, "बैन के बाद PCB ने आमिर में काफी भरोसा दिखाया, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी मांग में काफी बदलाव लाया। इसी कारण वर्तमान परिस्थितियां पैदा हुईं जिन्हें पाकिस्तान क्रिकेट के लिए टाला जाना चाहिए था।"
ऐसा रहा आमिर का इंटरनेशनल करियर
बैन होने से पहले आमिर ने 14 टेस्ट में 51 विकेट लिए थे और फिर 2016 में वापसी के बाद उन्होंने 22 मैचों में 68 विकेट लिए। संन्यास लेने से पहले उन्होंने 36 टेस्ट में 119 विकेट लिए। आमिर ने 61 वनडे में 81 और 50 टी-20 में 59 विकेट लिए हैं। बैन से वापसी के बाद उन्होंने 46 वनडे में 56 और 30 टी-20 में 36 विकेट लिए हैं।