IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखेंगे सुरेश रैना
अबु धाबी में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 से सुरेश रैना ने वापस आकर विवादों को जन्म दिया था। तमाम बयानों के बाद रैना और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दोनों ने संकेत दिए थे कि उनके बीच चीजें सही हैं। अब CSK फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि रैना अगले IPL सीजन में टीम में वापसी करेंगे और फ्रेंचाइजी उनके साथ रिश्ता खत्म नहीं करेगी।
रैना से रिश्ता खत्म करने का कोई प्लान नहीं है- CSK ऑफिशियल
कयास लगाए जा रहे थे कि रैना अब दोबारा CSK के लिए नहीं खेल सकेंगे, लेकिन एक फ्रेंचाइजी ऑफिशियल ने साफ किया है कि टीम उन्हें दोबारा लाने के लिए तैयार है। टाइम्सनाउ के मुताबिक CSK के एक टॉप ऑफिशियल ने मुंबई मिरर से कहा, "वह (रैना) हमारे साथ होंगे। उनसे रिश्ता खत्म करने का कोई प्लान नहीं है।" बता दें कि फिलहाल रैना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की कोशिश में हैं।
रैना की गिरफ्तारी का टीम के प्लान पर असर नहीं पड़ेगा- ऑफिशियल
हाल ही में मुंबई के एक होटल में पार्टी करने के कारण रैना को गिरफ्तार किया गया था। कोरोना वायरस महामारी के नियमों का उल्लंघन करने के कारण रैना को हिरासत में लिया गया था, लेकिन उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। CSK ऑफिशियल ने इस पर कहा, "हमने केवल उनकी गिरफ्तारी के बारे में पढ़ा है। इस प्रकरण से हमारे प्लान का कोई लेना-देना नहीं है। वह हमारे साथ बने रहेंगे।"
IPL 2020 से रैना की वापसी पर खूब हुआ था बवाल
CSK कैंप में IPL 2020 की शुरुआत से पहले 12 कोरोना मामले आने के बाद रैना अचानक भारत लौट आए थे। तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह मतभेद के चलते लौटे हैं और टीम मालिक एन श्रीनिवासन ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया था। हालांकि, 3-4 दिन बाद रैना ने किसी मतभेद से इंकार किया था और फिर श्रीनिवासन भी अपने बयान से पलट गए थे।
IPL 2019 के बाद से प्रतियोगी क्रिकेट नहीं खेल सके हैं रैना
15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रैना लम्बे समय से प्रतियोगी क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला IPL 2019 में खेला था। वह IPL 2020 में नहीं खेले थे।
CSK के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रैना
सुरेश रैना IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी की धुरी रहे हैं। वह इस समय लीग के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5,368 रन बनाए हैं। रैना IPL में 5,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले क्रिकेटर बने थे। इसके अलावा लीग में सबसे पहले 100 छक्के भी उन्होंने ही लगाए थे। वह CSK की टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।