Page Loader
तीसरे टी-20 में इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान ने बराबर की सीरीज, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

तीसरे टी-20 में इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान ने बराबर की सीरीज, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Sep 02, 2020
08:40 am

क्या है खबर?

ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए अंतिम टी-20 मैच में पाकिस्तान से इंग्लैंड को पांच रन से हराते हुए टी-20 सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज (86*) की बदौलत 190/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मोईन अली (33 गेंद में 61 रन) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने की नाकाम कोशिश की। आइए एक नजर डालते हैं इस मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स पर।

हैदर अली

टी-20 डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पाकिस्तानी बने हैदर

दो रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाने वाली पाकिस्तान को युवा हैदर अली ने संकट से निकालने का काम किया। 33 गेंदों में 54 रन बनाने वाले हैदर ने मोहम्मद हफीज के साथ मिलकर 100 रनों की साझेदारी की। इसके साथ ही वह टी-20 डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं।। इससे पहले यह रिकॉर्ड उमर अमीन (47) के नाम था।

क्या आप जानते हैं?

पाकिस्तान के लिए तीसरे सबसे युवा टी-20 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैदर

हैदर ने 19 साल 335 दिन की उम्र में पाकिस्तान के लिए पहला टी-20 अर्धशतक लगाया है। वह अहमद शहजाद (19 साल 37 दिन) और उमर अकमल (19 साल 171 दिन) के बाद टी-20 अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।

मोहम्मद हफीज

एक बार फिर हफीज ने की शानदार बल्लेबाजी

दूसरे टी-20 में 36 गेंदों में 69 रन बनाने वाले मोहम्मद हफीज ने अंतिम टी-20 में भी गजब की बल्लेबाजी की। 32 के स्कोर पर दो विकेट गंवाने वाली पाकिस्तान के लिए हफीज ने केवल पारी ही नहीं संभाली बल्कि तेजी से रन भी बनाए। हफीज ने 52 गेंदों में चार चौके और छह छक्कों की बदौलत नाबाद 86 रनों की पारी खेली। 38 की उम्र के बाद यह उऩका चौथा टी-20 अर्धशतक है।

मोईन अली

पांच साल बाद मोईन ने लगाया टी-20 अर्धशतक

69 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा चुकी इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने उम्मीदों को जिंदा रखने का काम किया। अली ने 33 गेंदों में 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अली ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए। गौरतलब है कि यह टी-20 इंटरनेशनल में पांच साल बाद अली का पहला और कुल दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने 2015 में अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया था।