इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: तीसरे टी-20 में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी-20 में पांच विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
पहला टी-20 बारिश के कारण 16.1 ओवर के खेल के बाद रद्द करना पड़ा था।
दूसरे टी-20 में दोनो ही टीमों के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए और मैच काफी हाइ-स्कोरिंग हुआ था।
आइए एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो मंगलवार को होने जा रहे तीसरे टी-20 मैच के दौरान बन सकते हैं।
इयोन मोर्गन
मोर्गन बना सकते हैं कई रिकॉर्ड्स
इयोन मोर्गन ने टी-20 इंटरनेशनल में अब तक 39 कैच लपके हैं। सबसे अधिक कैच लेने के मामले में वह रोहित शर्मा (40), विराट कोहली (41) और सुरेश रैना (42) से आगे निकल सकते हैं।
कप्तान के तौर अपना 49वां मैच खेलने जा रहे मोर्गन कप्तान के तौर पर संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी होंगे।
यदि मोर्गन 10 छक्के लगाते हैं तो वह टी-20 में दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनेंगे।
बाबर आजम
धवन और मैक्सवेल से आगे निकल सकते हैं बाबर
दूसरे टी-20 में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के नाम टी-20 में 1,527 रन हैं।
वह टी-20 रनों के मामले में शाकिब अल हसन (1,567), ग्लेन मैक्सवेल (1,576) और शिखर धवन (1,588) से आगे निकल सकते हैं।
इसके अलावा बाबर टी-20 अर्धशतकों के मामले में मार्टिन गुप्टिल (15) की बराबरी भी कर सकते हैं।
चौके (153) लगाने के मामले में वह अपने हमवतन अहमद शहजाद (157) से आगे निकल सकते हैं।
मोहम्मद आमिर
आमिर खेले तो बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
दूसरे टी-20 में केवल दो ओवर ही फेंक पाने वाले मोहम्मद आमिर यदि आखिरी टी-20 में खेलते हैं तो उनके पास बेहतरीन रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा।
आमिर ने अब तक 59 टी-20 विकेट लिए हैं और वह इमरान ताहिर (63) से आगे निकल सकते हैं।
आमिर ने अब तक टी-20 में पांच मेडन ओवर फेंके हैं। एक मेडन फेंककर वह नुवान कुलशेखरा (6) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा मेडन फेंकने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
शादाब खान (53) टी-20 विकेटों के मामले में सोहेल तनवीर (54) को पीछे छोड़ सकते हैं।
फखर जमान (792) टी-20 रनों के मामले में सरफराज अहमद (812) को पीछे छोड़कर पाकिस्तान के लिए आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
इंग्लैंड के जॉनी बेयरेस्टो (771) अपने 800 टी-20 रन पूरे कर सकते हैं।
यदि वह ऐसा करते हैं तो 800 रन बनाने वाले आठवें इंग्लिश बल्लेबाज होंगे।