अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तान टेस्ट टीम का ऐलान, आमिर और शादाब की हुई वापसी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तान टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। Cricinfo के मुताबिक, अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज़ के लिए पाकिस्तान टीम में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर और लेग स्पिनर शादाब की वापसी हुई है। इसके साथ ही टीम में एक अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर रिज़वान की भी वापसी हुई है। आपको बता दें, दोनों देशों के बीच 26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ की शुरुआत होनी है।
अफ्रीका दौरे पर चोटिल खिलाड़ियों को भी पाक ने टीम में दी है जगह
दक्षिण अफ्रीका में अपने खराब प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान अपनी सबसे मज़बूत टीम अफ्रीका लेकर जाना चाहता है। इसके चलते पाक ने कुछ चोटिल खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी है। इस साल पाक के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले अब्बास को पाक टीम में जगह मिली है, जबकि वह चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। वहीं चोटिल खिलाड़ी फखर ज़मान को भी टीम में शामिल किया गया है।
18 वर्षीय अफरीदी को भी मिली है पाक टीम में जगह
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले 18 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ शाहिन शाह अफरीदी को भी अफ्रीका दौरे पर पाक टीम में जगह मिली है। अफरीदी ने अपने डेब्यू मैच में तीन विकेट लिए थे। इसके साथ ही अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए ऑलराउंडर फहीम अशरफ को भी टीम में शामिल किया गया है। फहीम पाक के लिए अब तक तीन टेस्ट मैचों में 123 रन और 5 विकेट ले चुके हैं।
पाकिस्तान टीम इस प्रकार है
अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तान टीम- इमाम उल हक, फखर जमान, शान मकसूद, अज़हर अली, हारिस सोहेल, अशद शफीक, बाबर आज़म, सरफराज़ अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद रिज़वान, यासिर शाह, शादाब खान, मोहम्मद अब्बास, हसन अली, मोहम्मद आमिर, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी।