
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: तीसरे टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
क्या है खबर?
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाना है।
पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था तो वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।
पाकिस्तान के पास सीरीज बचाने का मौका होगा तो वहीं इंग्लैंड टेस्ट के बाद टी-20 सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी।
पढ़ें पहले टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पाकिस्तान
पाकिस्तान कर सकती है टीम में बदलाव
पाकिस्तान के लिए अब तक केवल हारिस रौफ ही विकेट ले सकने वाले तेज गेंदबाज रहे हैं।
मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी टी-20 सीरीज में अब तक विकेट नहीं ले सके हैं।
दूसरे टी-20 के दौरान आमिर चोटिल भी हो गए थे और ऐसे में पाकिस्तान को तेज गेंदबाजी में बदलाव करना पड़ सकता है।
अंतिम टी-20 में वहाब रियाज और नसीम शाह खेलते हुए दिख सकते हैं।
इंग्लैंड
बिना बदलाव के उतर सकती है इंग्लैंड
इंग्लैंड के गेंदबाज दूसरे टी-20 में काफी महंगे रहे थे, लेकिन बल्लेबाजों ने अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
भले ही गेंदबाज महंगे रहे थे, लेकिन मोर्गन अपनी टीम में बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
हालांकि, टॉम कुर्रन की जगह पर डेविड विली को मौका दिया जा सकता है।
बल्लेबाजी में टीम को कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके लगभग सभी बल्लेबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
रिकॉर्ड
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
इयोन मोर्गन (49) कप्तान के तौर पर संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
बाबर आजम (1,527) टी-20 में रनों के मामले में शाकिब अल हसन (1,567), ग्लेन मैक्सवेल (1,576) और शिखर धवन (1,588) से आगे निकल सकते हैं।
जॉनी बेयरेस्टो (771) टी-20 में 800 रन पूरे करने वाले आठवें इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं।
फखर जमान (792) भी अपने 800 टी-20 रन पूरे कर सकते हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जॉनी बेयरेस्टो (कप्तान)।
बल्लेबाज: टॉम बैंटन (उप-कप्तान), मोहम्मद हफीज, डेविड मलान, बाबर आजम और इयोन मोर्गन।
ऑलराउंडर्स: मोईन अली और शादाब खान।
गेंदबाज: आदिल रशीद, नसीम शाह और क्रिस जॉर्डन।
मैच 01 सितंबर को खेला जाना है और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होनी है।
मैच को सोनी नेटवर्क और सोनीलिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।