कोहली के बचपन के कोच राज कुमार शर्मा बने दिल्ली टीम के हेडकोच
दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने राज कुमार शर्मा आने वाले घरेलू सीजन के लिए दिल्ली की सीनियर टीम का कोच बनाया है। आपको बता दें कि राज कुमार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच हैं। 2020-21 का घरेलू सीजन जनवरी से शुरु हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ होगा। शर्मा के साथ भारत के लिए खेल चुके गुरसरन सिंह भी होंगे।
लंबे समय से कोचिंग में एक्टिव में हैं शर्मा
शर्मा पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर हैं और पिछले सीजन वह दिल्ली के गेंदबाजी कोच भी रहे थे। 2016 में द्रोणाचार्य अवार्ड हासिल करने वाले शर्मा ने माल्टा की नेशनल टीम को भी कोचिंग दी है। पिछले समय में वह दिल्ली की अंडर-23 टीम के भी हेड रह चुके हैं। उनके साथ रहने वाले गुरसरन सिंह ने 1990 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक वनडे और एक टेस्ट मैच खेला था।
1998 में राज कुमार ने शुरु की थी अपनी अकादमी
दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर रह चुके राज कुमार ने 1986 से 1991 के बीच दिल्ली के लिए नौ फर्स्ट-क्लास और तीन लिस्ट ए मैच खेले हैं। उन्होंने 1998 में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी की स्थापना की और उनकी कोचिंग में विराट कोहली के रूप में एक सितारा विश्व क्रिकेट के शिखर पर चमक रहा है। 29 सितंबर, 2016 को उन्हें कोचिंग में अच्छे काम के लिए द्रोणाचार्य अवार्ड दिया गया था।
10 जनवरी से शुरु होगा मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 का आगाज कर्नाटक और जम्मू कश्मीर के बीच 10 जनवरी को होने वाले मुकाबले से हो जाएगा। इसके सभी नॉकऑउट मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। बता दें बेंगलुरु, कोलकाता, वडोदरा, इंदौर और मुंबई को क्रमशः पांच एलीट ग्रुप की मेजबानी दी गई है, जबकि चेन्नई प्लेट ग्रुप के मुकाबलों की मेजबानी करेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार (16 दिसंबर) को यह जानकारी दी थी।
सभी खिलाड़ियों और स्टॉफ का होगा कोरोना टेस्ट
सभी खिलाड़ी और सहायक कर्मचारी के 2, 4 और 6 जनवरी को संबंधित टीम के होटलों में कोविड टेस्ट किए जाएंगे। इसके बाद 8 जनवरी से अभ्यास सत्र शुरू किए जा सकेंगे। ग्रुप राउंड की समाप्ति के बाद नॉकऑउट में जगह बनाने वाली टीमें तुरंत अहमदाबाद जाएंगे। इसके बाद 20 और 22 जनवरी को दो और कोविड टेस्ट किए जाएंगे। इसके बाद 26 जनवरी से क्वार्टर फाइनल की शुरुआत हो सकेगी।